खरसावां: शहीद पार्क परिसर में आगामी 1 जनवरी- 2024 को होने वाले शहीद दिवस कार्यक्रम को लेकर आदिवासी समन्वय समिति की एक बैठक उपाध्यक्ष सालेन सोय की अध्यक्षता में की गई. इस बैठक में निर्णय लिया गया कि खरसावां शहीद दिवस के अवसर पर 300 वाॅलिंटियर तैनात रहेगे.
खरसावां के केरसे मुंडा चैक से पथ निरिक्षण भवन खरसावां (आईबी) तक किसी भी राजनीतिक पार्टी का बैनर, पोस्टर,स्वागत द्वार नहीं लगेंगे. शहीद पार्क में चप्पल- जूता वर्जित रहेगा. केरसे चैक से शहीद वेदी तक किसी भी राजनीतिक पार्टी का झंडा लेकर जाना एवं नारा लगाना वर्जित रहेगा. शहीद पार्क के अंदर घूमने और वीडियो बनाना वर्जित रहेगा. इस बैठक में मुख्य रूप से आदिवासी हो समाज महासभा के जिला अध्यक्ष सावित्री कुदादा, उपाध्यक्ष मनोज कुमार सोय, रामलाल हेंब्रम, मनोज हेंब्रम, अपना अधिकार संगठन के अध्यक्ष बिरसिहिं सीजुई, प्रभा बोदरा, रमय सोय, गुरुचरण सरदार, लखींद्र सरदार, विजय बोदरा, रवि सरदार, बलराम सरदार, मुखिया सुनीता तापे, उदय सोय, सतेन सोय आदि समिति के सदस्य उपस्थित थे.