खरसावां: ईद का मतलब ही होता है खुशी. एक माह तक मुस्लिम समुदाय के लोग एहतरात के साथ रोजा पूरा करने के बाद ईद की तैयारी करते हैं. ईद- उल- फितर की पूर्व संध्या पर खरसावां बजार में गहमागहमी रही. खरसावां के चार मस्जिद व ईदगाह में शनिवार को ईद की नमाज अदा की जाएगी.
विज्ञापन
खरसावां के गोढपुर के निजामुददीन मस्जिद में ईद की नमाज सुबह 7: 30 बजे पढी जायेगी. जामिया मस्जिद व मस्जिद- ए- बिलाल कदमडीहा इर्दगाह में सुबह 7: 45 बजे, जबकि खरसावां के मदिना मस्जिद बेहरासाई के ईदगाह में 8: 00 बजे ईद की नमाज अदा करने के लिए समय मुकर्रर की गई.
वहीं सांप्रदायिक सौहाद्र और भाईचारे के संदेश के साथ शनिवार को हर्षोल्लास के साथ ईद मनाने की तैयारी पूरी गई. ईद की पूर्व संध्या पर बाजारो में खरीदारी की भीड उमडी. बच्चों का उल्लास तो देखने ही बन रहा था. नमाज अदा का मुस्लिम समुदाय के लोग अल्लाह ताला का शुक्रिया अदा करेगे. और उसके अनमोल तोहफे को गले लगायेगे. ईद की तैयारी में जुटी मुस्लिम माताओ बहनों व बच्चों की भी खुशी का ठिकाना न था. रंग- बिरगे कपडों के साथ सेवई, लच्छा और विभिन्न व्यजनों के लिए सामग्रियों की खरीदारी बाजारों में देर रात तक की जाती रही. ईद की नमाज को लेकर ईदगाह मैदान को सजाया- संवारा जा रहा है.