खरसावां: क्रिकेट संघ सरायकेला- खरसावां की ओर से आईपीएल के तर्ज पर पहली बार अर्जुना स्टेडियम खरसावां में खरसावां क्रिकेट प्रीमियर लीग (केपीएल) प्रतियोगिता- 2025 का आयोजन किया जा रहा है. रविवार इसकी शुरुआत की गयी.
प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रभारी गौरव कुमार एवं समाजसेवी पुथ्वीराज सिंहदेव ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर व फिता काट कर किया. समाजसेवी पृथ्वीराज सिंहदेव ने क्रिकेट को सबसे लोकप्रिय खेल बताते हुए कहा कि इसमें सफल होने के लिये अनुशासन जरुरी है. ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. उन्हें उचित प्लेटफॉर्म देने की आवश्यकता है. इस तरह के आयोजनों से खिलाड़ी आगे और बेहतर करने के लिये प्रोत्साहित होंगे. उन्होंने खेल के क्षेत्र में हर संभव सहयोग का भरोसा दिया.
खेल के क्षेत्र में बेहतर कैरियर बना सकते है खिलाड़ी: गौरव कुमार
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार ने कहा कि खेल के क्षेत्र में भी बेहतर कैरियर बनाया जा सकता है. खिलाडी लक्ष्य निर्धारित कर खेलें. उन्होंने खेल के साथ साथ पढ़ाई को भी जरुरी बताया. झारखंड के खिलाड़ियों ने देश ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय फलक पर भी प्रदेश का नाम रौशन किया है.
प्रीमियर लीग में 6 टीमों के बीच होगा मुकाबला
इसके पश्चात दोनों अतिथियों ने बल्लेबाजी भी किया. इस क्रिकेट प्रीमियर लीग में रॉयल एंटरप्राइजेज, त्रिशूल टाइल्स, रियल टाइगर, गरुड़ इलेवन, बीकेआर कंस्ट्रक्शन तथा आरआर इलेवन के बीच महामुकाबला होगा. सभी टीमों में स्थानीय क्रेकेटरों को शामिल किया गया है. इस दौरान मुख्य रूप से क्रिकेट संघ के अध्यक्ष आलोक दास, महेश महतो, प्रताप स्वासी, धनंजय चौधरी, शुभम दास आदि उपस्थित थे. उदघाटन के दौरान जम कर आतिशबाजी की गयी.