खरसावां: मंगलवार को खरसावां प्रखंड मुख्यालय में प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर एक समीक्षात्मक बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार की अध्यक्षता में की गई. इस बैठक में बडा आमदा, विटापुर, बुरूडीह, चिलकू, दलायकेला, हरिभंजा, जोजोडीह, जोरडीहा, खरसावां, कृष्णापुर, रिडिंग, सिमला, तेलायडीह पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना का बारी- बारी से समीक्षा किया गया.
बीडीओं द्वारा समीक्षा में पाया गया, कि खरसावां प्रखंड में कुल 6517 प्रधानमंत्री आवास बनानें का लक्ष्य रखा गया है. जिसमें से 4659 आवास निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, जबकि 1858 पीएम आवास अधूरे पड़े हैं. जिसे आगामी 31 अगस्त 2022 तक पूर्ण करने का निर्देश दिया है. वर्ष 2016 से वर्ष 2021 तक 3751 प्रधानमंत्री आवास बनाने का लक्ष्य रखा गया है. जिसमें से 3629 आवास निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है. जबकि 122 पीएम आवास अधूरा पड़ा है. वहीं खरसावां प्रखंड के लिए आवास प्लास योजना के तहत 2835 आवास बनाने का लक्ष्य रखा गया है. जिसमें से 2766 की स्वीकृति दी गई. जिसमें से 1030 आवास निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, जबकि 1736 पीएम आवास अधूरा पड़ा है. मौके पर श्री कुमार ने कहा, कि आवास को ससमय पूर्ण कराएं, जो लाभुक जान- बूझकर आवास निर्माण कार्य पूर्ण नही कर रहे है, या आवास की राशि अन्य कार्य में खर्च कर निर्माण कार्य नही करा रहे है, वैसे पुरानी प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुक है. वे जल्द से जल्द आवास निर्माण कार्य पूर्ण करे. अन्यथा कानूनी कारवाई की जाएगी. उन्होने कहा कि सभी पंचायत सचिव, पंचायत स्वयसेवक, जन सेवक अपने क्षेत्र में चर रहे निर्माणाधीन आवास को पूर्ण करवाएं और उसकी जानकारी प्रखंड कार्यालय को दे. इस बैठक में मुख्य रूप से ब्लोक कोडिनेटर वीणा बाकिरा, पंचायत सचिव, जनसेवक व स्वयंसेवक आदि उपस्थित थे.
Exploring world