खरसावां : खरसावां प्रखंड के पोटका गांव में श्री झारखंड सीमेंट कंपनी के श्री फाउंडेशन ट्रस्ट के द्वारा कॉर्पाेरेट सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम के तहत निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में विभिन्न गांवो से पहुचे एक सौ मरीजों को स्वास्थ का लाभ पहुचाया गया. मरीजों की जांच के दौरान सर्दी, बुखार, पेट संबंधी बीमारी के अलावा आंख, दिल, लीवर व अन्य तरह के बीमारियों की जांच की गई.
इस शिविर में मौजूद चिकित्सक ने बताया कि सभी मरीजों को जांच कर उन्हें मुफ्त दवा भी उपलब्ध कराई गई है. बताया कि इस शिविर में दूर दराज के गांव से भी पुरूष व महिला मरीजों के साथ ही बच्चे भी पहुंचे. पूर्व से घोषित इस कार्यक्रम में आए मरीजों को उन्हें उचित चिकित्सकीय सलाह भी दी गई है. साथ ही दवाओं के विधिवत सेवन की जानकारी दी गई. किसी भी प्रकार की दिक्कत के लिए मरीजों को दुबारा आने की बात भी इस शिविर में बताई गई. अब बरसात के मौसम में कंपनी बुरुडीह और शिमला पंचायत के विभिन्न गांवों में चिकित्सा शिविर शुरू करने की योजना बना रही है. इस दौरान मुख्य रूप से सीएसआर बद्रीनाथ डे, सनुब टी एस व मेडिकल टीम उपस्थित थे.