सरायकेला: खरसावां पुलिस ने 14 साल की एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी युवक को शुक्रवार की शाम गिरफतार कर लिया है. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी को शनिवार को न्यायिकहिरासत में भेजा जायेगा. खरसावां पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दुष्कर्म पीड़िता ने रुद्रपुर गांव के चंपई तियु के खिलाफ मारपीट कर जबरन दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए 18 नवंबर की शाम को खरसावां थाने में मामला दर्ज कराया था. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार विगत नौ नवंबर को पीड़िता बकरी चराने के लिये गयी हुई थी. इस दौरान उसे अकेले में पा कर चंपई तियु ने उसके साथ मारपीट करते हुए जबरन दुष्कर्म किया. 19 नवंबर को पीड़िता का मेडिकल जांच कराया गया. दूसरी ओर दर्ज प्राथमिकी पर खरसावां थाना की पुलिस ने फौरी कार्रवाई करते हुए शुक्रवार की शाम आरोपी चंपई तियु को गिरफ्तार कर लिया.

विज्ञापन

विज्ञापन