खरसावां: बुरूडीह में बंद पड़े अभिजीत कंपनी में चोरी की घटना रूकने का नाम नही ले रहा है. रूक- रूककर लगातार चोरी हो रही है. वैसे चोरों के खिलाफ खरसावां पुलिस भी लगातार कार्रवाई कर रही है.
खरसावां पुलिस ने विगत डेढ माह के अंदर कार्रवाई करते हुए कंपनी परिसर से 15 चोर को रंगेहाथ गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. मंगलवार की शाम पुनः खरसावां पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जबकि कई चोर फरार हो गए.
वही चोरो को आमत्रंण देकर कंपनी से चोरी करवाने वाले दो आरोपी फरार है. जिसकी तलाश में खरसावां पुलिस लगातार छापामारी कर रही है. जल्द ही चोरी करवाने वाले आरोपी पुलिस के गिरफ्त में होगे. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को दोपहर 3:00 बजे खरसावां मे बंद पड़े अभिजीत स्टील प्लांट के कॉरपोरेटस इस्पात एलोय लिमिटेड के सिक्योरिटी गार्ड को अभिजीत कंपनी के टीजी बिल्डींग के अंदर कुछ तोड़ने की आवाज सुनाई दी. जिसके बाद सिक्योरिटी गार्ड ने अपने साथी गार्ड एवं खरसावां पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद खरसावां थाना प्रभारी पिंटू महथा के नेतृत्व मे पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सिक्योरिटी गार्ड के सहयोग से टीजी बिल्डींग की तलाशी लेने पर देखा की टीजी बिल्डींग का सिल्ड ताला एवं शीशा तोडकर अंदर का पेनल बॉक्स को 6 से 7 चोर खोल रहे थे. पुलिस और सिक्योरिटी गार्ड को देखकर चोर खिलडी से कूदकर झाडी की तरफ भागने लगे. सिक्योरिटी गार्ड के सहयोग से पुलिस ने दो चोर को दौडाकर पकड़ा. जबकि अन्य चोर झाडियों का लाभ उठाते हुए भागने में सफल रहे. अभिजीत कंपनी में रंगे हाथ चोरी करते हुए गिरफ्तार चोरो की पहचान पूर्वी सिंहभूम के सोनारी थाना के न्यू कपाली बस्ती निवासी विजय मछुवा, पिता स्व. छोटु मछुआ एवं सरायकेला थाना क्षेत्र के गोविंदपुर निवासी दुखू गोप, पिता-स्व. अनामा गोप के रूप मे हुई हैं.
गिरफ्तार चोरों से 15 किलो अल्मुनियम केबल, 3 पैनल बॉक्स का कॉपर बुश, 1 सिल्ड किया हुआ ताला एवं चैन, 3 पैनल बॉक्स खोलने का पाना बरामद की गई. गिरफ्तार चोरो ने बताया कि सरायकेला के गोविदपुर निवासी पशुराम बारिक, पिता-स्व. पुटू बारिक एवं संजय बारिक, पिता-पशुराम बारिक द्वारा खरसावां के बुरूडीह में बंद पड़ी अभिजीत कंपनी से अल्मुनियम केबल और कॉपर चोरी करने के लिए बुलाया गया था. खरसावां पुलिस पशुराम बारिक और संजय बारिक की तलाश में लगातार छापामारी कर रही है.