खरसावां/ Ajay Kumar थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार को हुड़गदा बाजार में पुलिस प्रशासन की ओर से अफीम की खेती एवं विक्रय निषेध संबंधित विषय पर जागरूकता अभियान चलाया गया. साथ ही स्थानीय ग्रामीणों को अफीम के दुष्प्रभाव की जानकारी दी गई.
विज्ञापन
बताया गया कि सभ्य समाज के लिया नशा एक अभिशाप से कम नहीं है. नशा का दुष्प्रभाव पीढ़ी दर पीढ़ी तक होता है. इससे बचने की जरूरत है. इस दौरान ग्रामीणों को नारकोटिक्स एक्ट के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई. साथ ही इसके तहत किए गए सजा के प्रावधानों से भी ग्रामीणों को अवगत कराया गया. खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार ने स्थानीय ग्रामीणों को अफीम के जगह पर वैकल्पिक खेती, सब्जी की खेती, पशुपालन और मुर्गापालन करने हेतु जागरूक किया गया. वैकल्पिक खेती के लिए प्रशासन से हर संभव मदद करने का भी आश्वासन दिया गया.
विज्ञापन