खरसावां: होली को लेकर बुधवार को खरसावां पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. इसके अलावा खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार ने अलग- अलग जगहों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाकर वाहनों की जांच की. इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों को सख्त चेतावनी दे कर छोड़ा गया.

विज्ञापन
वहीं एंटी क्राइम चेंकिंग भी की गयी. इस दौरान सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली का त्योहार मनाने की अपील की. जिला प्रशासन की ओर से जारी किये गये गाइड लाइन की जानकारी देते हुए अनुपालन करने का भी आग्रह किया. इस दौरान खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार के नेतृत्व में जवानों ने खरसावां थाना से बेहरासाई होते हुए बजारसाई, तलसाही, साई, खरसावां चांदनी चौक, कदमडीहा आदि क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला.

विज्ञापन