खरसावां: थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरों का आतंक बढ़ गया है. बीती रात अज्ञात चोरों ने खरसावां के कदमडीहा निवासी परवेज करीम के बोलेरो वाहन की चोरी कर ली है. मालिक ने बोलेरो को अपने घर के सामने खड़ा किया था. बोलेरो चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है.
वहीं बोलेरो के मालिक ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध खरसावां थाने में शिकायत दर्ज कराया है. पुलिस वाहन लूटेरों को दबोचने के लिए संभावित ठिकानों पर छापामारी कर रही है. बोलेरो के मालिक परवेज करीम ने बताया कि बीते सोमवार की उसने अपनी बोलेरो वाहन अपने कदमडीहा के भट्टी मोड स्थित घर के सामने खड़ी की थी. रात करीब 12:00 बजे तक बोलेरों घर के पास खड़ा था. रात के लगभग 2: 29 बजे चार की संख्या अज्ञात चोर एक चार चक्का वाहन में आए और घर के बहार खडे बोलेरों को धक्का मारकर सड़क पर निकाला और बोलेरो को स्टार्ट कर खरसावां- सरायकेला मुख्य मार्ग की ओर ले उडे.
मंगलवार की सुबह पांच बजे बोलेरो मालिक जब सोकर उठे तब बोलेरो उनके घर के पास से गायब था. मालिक ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना पाकर खरसावां पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की. पुलिस ने आसपास के दुकानों में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे की भी पड़ताल कर रही है. विदित हो कि लगभग एक साल पहले कदमडीहा से सामानों से भरा एक पिकअप बोलोरो की भी चोरी हुई थी. जिसमें जमशेदपुर- हाता राजनगर मुख्य मार्ग से बरामद किया गया था. विगत 25 मई को भी खरसावां- आमदा मुख्य मार्ग के बोडडा चौक स्थित राय एण्ड संस पार्टस दुकान का ताला तोडकर लगभग 3 लाख के मोबिल व पार्टस की चोरी हो चुकी है. राय एण्ड संस पार्टस दुकान में यह दूसरी चोरी की घटना है. विगत 7 नवबंर 2022 को दुकान का ताला तोडकर लगभग 2.50 लाख के मोबिल व पार्टस की चोरी हो चुकी है, जबकि खरसावां में बंद पड़ी अभिजीत कंपनी में लगातार चोरी हो रही है. फिलहाल खरसावां पुलिस मामले की जांच में जुटी है.