खरसावां/Ajay Kumar पुलिस प्रशासन की ओर से अफीम की खेती व बिक्री के विरुद्ध खरसावां थाना क्षेत्र के रिड़िग व कुम्हार रिड़िग गांव में रविवार सुबह जागरुकता अभियान चलाया गया. खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने लोगों को अफीम की खेती के दुष्परिणाम से अवगत कराया.
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि अफीम की खेती करने से लेकर बिक्री करना कानूनन अपराध है. खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार ने उपस्थित ग्रामीणों समझाया कि अफीम एवं पोस्ता की खेती ना करें. कानू में इसकी कड़ी सजा का प्रावधान है. ग्रामीणों को वैकल्पिक कृषि को अपनाने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि अगर ग्रामीण सब्जी समेत रवि की खेती करेंगे तो इसमें पुलिस प्रशासन भी सहयोग करेगी. उन्होंने कहा कि अफीम की अवैध खेती के खिलाफ अभियान चलाने के साथ साथ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
विज्ञापन