खरसावां: पुलिस ने थाना कांड संख्या 46/ 2023 के दिनांक 21 जुलाई 2023 के तहत धारा 406/ 420/ 467/ 468/ 509/ 34 आईपीसी के तहत रोनी नायक के घर शुक्रवार को डुगडुगी बजाकर इश्तेहार चस्पा किया है. बता दें कि मामला दर्ज होते ही आरोपी फरार चल रहा है.
रोनी के खिलाफ वादी कृष्णा चंद्र ने धोखाधड़ी कर 5 डिसमिल जमीन की जगह 2.70 एकड़ जमीन लिखवा लेने का आरोप लगाया था. अनुसंधान के क्रम में रोनी नायक के विरुद्ध आरोप सिद्ध होते ही पुलिस ने न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट निर्गत करने का अनुरोध किया था. वारंट निर्गत होने के बाद पुलिस ने शुक्रवार को उसके घर डुगडुगी बजाकर इश्तेहार चस्पा किया है. एसआई लव चौधरी ने बताया कि अभियुक्त के घर पर न्यायालय से निर्गत इश्तेहार चस्पा करने के बाद आत्मसमर्पण नहीं करने की स्थिति में कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी. उनके साथ खरसावां थाना के पुलिस बल के जवान मौजूद थे.