खरसावां: सरायकेला- खरसावां जिले के एसपी के निर्देश पर सभी थानों की पुलिस अपने-अपने क्षेत्र में अवैध धंधों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. इसी कड़ी में सोमवार को एसपी को मिले गुप्त सूचना के आधार पर खरसावां थाना पुलिस ने बोरडीह गांव में छापेमारी करते हुए नकली शराब फैक्ट्री का उद्वेदन किया है.
आपको जानकर हैरानी होगी कि यह शराब फैक्ट्री लगभग डेढ़ साल से बंद पड़े प्राथमिक विद्यालय में संचालित हो रहा था. पुलिस की दबिश पड़ते ही शराब कारोबारी भागने में सफल रहे. पुलिस ने यहां से करीब 30 पेटी नकली अंग्रेजी शराब, शराब बनाने में प्रयुक्त सामान वगैरह बरामद किए हैं.
बताया जा रहा है कि जब्त सामानों का मूल्य लाखों में है. फिलहाल पुलिस शराब कारोबारी का पता लगाने में जुटी है. पुलिस के इस करवाई के बाद शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं पुलिस के कार्यवाई के बाद इलाके में चर्चाओं और अफवाहों का बाजार गर्म है.
बड़ा सवाल यह है कि आखिर सरकारी स्कूल में शराब फैक्ट्री किसके इशारे पर संचालित हो रहा था, बता दे कि पिछले रघुवर दास की सरकार में स्कूलों का मर्जर हुआ था. यह स्कूल भी दूसरे स्कूल में मर्ज कर दिया गया जिसका शराब माफिया पूरा लाभ उठा रहे हैं, और शिक्षा के मंदिर में शराब की फैक्ट्री चला रहे हैं.