खरसावां : चाईबासा के आयुक्त भवन सभागार में हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाली प्रमंडलीय स्तरीय काव्य पाठ प्रतियोगिता में उत्क्रमित उच्च विद्यालय कृष्णापुर खरसावां की छात्रा सुष्मिता साहु अपने काव्य पाठ का जौहर दिखाएगी. गौरतलब हो कि कोल्हान के क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक निर्देशानुसार विगत 9 सितंबर को प्रखंड स्तरीय काव्य पाठ और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन जिले के सभी प्रखंडों में किया गया था. प्रत्येक प्रखंड से निबंध में दो तथा काव्य पाठ में पांँच प्रतिभागियों का चयन किया गया था.
इसी क्रम में खरसावांँ प्रखंड से उत्क्रमित उच्च विद्यालय कृष्णापुर की छात्रा आशनी प्रधान को निबंध में प्रथम तथा सुष्मिता साहु को काव्य पाठ में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ था. तदुपरांत विगत 11 सितंबर को केभी पीएसडीएसएस सरायकेला में चयनित प्रतिभागियों की जिला स्तरीय प्रतियोगिता संपन्न हुई.
इसमें अंतिम रूप से चयनित निबंध के दो तथा काव्य पाठ के पांँच प्रतिभागी प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का परिचय देंगे. प्रभारी प्रधानाध्यापक बुधराम गोप ने सुष्मिता को बधाई देते हुए इसे विद्यालय के लिए गौरव का क्षण बताया. हिंदी शिक्षक विश्वजीत कुमार सतपथी ने भी छात्रा को बधाई दी तथा प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएंँ दीं.