खरसावां : खरसावां प्रखंड मुख्यालय के सभागार भवन में मंगलवार को पीएमजेवीके (एमएसडीपी) योजना के अंतर्गत अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों में योजनाओ के क्रियान्वयन हेतु एक बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रधान माझी की अध्यक्षता में की गई. इस बैठक में सर्वसम्मति से प्रखंड स्तरीय समिति का गठन किया गया. जिसमें खरसावां प्रमुख मनेन्द्र जामुदा को अध्यक्ष, प्रखंड बिकास पदाधिकारी प्रधान माझी को उपाध्यक्ष सहित प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी वसुंदरा दास, प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डा0 कन्हैयालाल उरावं, सीडीपीओ, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी धनश्याम बोदरा, बैक ऑफ इडिया शाखा प्रबंधक, आईटीआई बुरूडीह के प्राचार्य एवं अल्पसंख्यक समुदाय से मो0 शोएब, मो रमजान एवं मो नाजीमुदीन को सदस्य मनोनीत किया गया.
बैठक में सर्वसम्मति से अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्र के विकास के लिए 15 विकास योजनाओं को पारित किया गया. जिसमें खरसावां के कदमडीहा मदरसा मे छात्रावास का निर्माण, कदमडीहा मदरसा और उर्दू मकतब कदमडीहा, उर्दू मध्य विधालय बेहरासाई में डिजिटल कम्पयूटर लेब का अधिष्ठापन, बेहरासाई मुस्लिम बस्ती के उपरटोला एवं नीचेटोला में पेयजल आपूर्ति हेतु सोलर आधारित पेयजल आपूर्ति का कार्य, कदमडीहा मुस्लिम बस्ती एवं रिफयूजी मोहल्ला में पेयजल आपूर्ति हेतु सोलर आधारित पेयजल आपूर्ति का कार्य, गोढपुर मुस्लिम बस्ती स्कूल की मरम्मतिकरण, स्वास्थ्य परियोजना के अंतर्गत ग्राम कदमडीहा में पीएचसी का निर्माण, कदमडीहा आंगनबाडी केन्द्र भवन का निर्माण कार्य शामिल है.
इसके अलावा कदमडीहा व गोढपुर में कौशल विकास केन्द्र हेतु भवन का निर्माण, कदमडीहा व गोढपुर में कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास भवन एवं जनसुविधा केन्द्र का निर्माण, बेहरासाई, कदमडीहा व गोढपुर में पेयजल एवं स्वच्छता परियोजना के तहत पेयजल व्यवस्था, बेहरासाई, कदमडीहा व गोढपुर में सामुदायिक भवन का निर्माण तथा खरसावां के कमदडीहा में स्पोर्टस स्टेडियम, इंडोर हॉल, स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स के निर्माण कार्य के प्रस्ताव को पारित किया गया. इस बैठक में मुख्य रूप से प्रमुख मनेन्द्र जामुदा, बीडीओ प्रधान माझी, प्रधान लिपिक ओम प्रकाश सिंह, बीपीओ पंकज कुमार महतो, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी धनश्याम बोदरा, बैक के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे.