खरसावां प्रखंड मुख्यालय में प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर एक समीक्षात्मक बैठक प्रखंड बीडीओ गौतम कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इस बैठक में बड़ा आमदा, विटापुर, बुरूडीह, चिलकू, दलायकेला, हरिभंजा, जोजोडीह, जोरडीहा, खरसावां, कृष्णापुर, रिडिंग, सिमला, तेलायडीह पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना की बारी-बारी से समीक्षा की गई. बीडीओ द्वारा समीक्षा में पाया गया कि खरसावां प्रखंड में वर्ष 2016 से वर्ष 2021 तक 3763 प्रधानमंत्री आवास बनानें का लक्ष्य रखा गया है.
जिसमें से 3226 आवास निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, जबकि 525 पीएम आवास अधूरा पड़ा है. जिसे दिसम्बर तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है। खरसावां प्रखंड के लिए आवास प्लास योजना के तहत 2595 आवास बनाने का लक्ष्य रखा गया है. जिसका रजिस्ट्रेशन जल्द से जल्द पूरा करते हुए प्रथम किस्त भुगतान पा चुके लाभुकों को जल्द से जल्द आवास निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया है. मौके पर श्री कुमार ने कहा, कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को घर दिलाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरूआत हुई थी. इस योजना का उदेश्य साल 2022 तक हर व्यक्ति को अपना घर उपलब्ध करवाना है. लंबित आवास योजना को पूर्ण कराना राज्य सरकार की प्राथमिकता है. इस बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड सामान्यवक वीणा बाकिरा, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, जन सेवक व स्वयंसेवक आदि उपस्थित थें.
Exploring world