खरसावां: महिला महाविद्यालय सरायकेला- खरसवां में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को एनएसएस इकाई, आईआइसी इकाई और भूगोल विभाग की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के तहत एनएसएस इकाई की ओर से महाविद्यालय परिसर में पौधों का रोपण किया गया. साथ ही ऑनलाइन माध्यम से आयोजित कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. स्पार्कलीन देई ने पौधा लगाकर ग्लोब्ल वॉर्मिंग से पर्यावरण को बचाने, एक पौधा एक ऑक्सीजन सिलंडर के अनुरूप आदि के बारे में अपने विचार दिये.
साथ ही सभी को कम- से- कम पांच पौधे लगाकर अपने पृथ्वी को सुरक्षित करने के लिए प्रेरित किया. इसी के साथ महाविद्यालय की प्राचार्य, सभी शिक्षक और छात्राओं ने पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए शपथ ग्रहण किया. इस कार्यक्रम के तहत भूगोल विभाग की प्रेमा नूतन ने भी अपने विचार व्यक्त किये. इस कार्यक्रम का मंच का संचालन एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर चम्पा पाल द्वारा किया गया. इस अवसर पर हिंदी विभाग की डॉ. श्वेत लता और महाविद्यालय के सभी शिक्षकेत्तर कर्मी उपस्थित थे.