खरसावां: बुधवार को थाना परिसर में रामनवमी जुलूस और मुस्लिमों के पवित्र माह रमजान को लेकर विधि- व्यवस्था बनाये रखने को लेकर शांति समिति की बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार एवं थाना प्रभारी पिन्टु मेहता की संयुक्त अध्यक्षता में की गईं.
बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 30 मार्च को खरसावां में पारंपरिक विधि- विधान के तहत रामनवमी का त्योहार मनाया जाएगा. जबकि आगामी 31 मार्च को खरसावां में अपने पारंपरिक मार्ग पर सरकारी की गाइडलाइन के तहत रामनवमी का जुलूस निकाला जाएगा. रामनवमी जुलूस दोपहर 2 बजे निकलेगी. जो अपने विभिन्न पारंपरिक मार्गो से होते हुए रात 10 बजे संपन्न होगी.
रामनवमी जुलूस में डीजे बजाने और विवादास्पद गाने बजाने पर सख्त प्रतिबंध रहेगा. बैठक में रामनवमी जुलूस शांतिपूर्ण वातावरण में निकालने का निर्णय लिया गया. रामनवमी जुलूस के दौरान विधि- व्यवस्था बनाये रखने के लिए चौक- चौराहो के साथ- साथ जगह- जगह पुलिस के जवान तैनात रहेगे. पुलिस की नजर असमाजिक तत्वों के साथ सोशल मीडिया एवं अफवाह फैलाने वालों पर विशेष निगाह रहेगी. अफवाह फैलाने पर सतर्कता बरतते हुए पुलिस को सूचना देने की अपील की गई. ताकि अफवाह फैलाने वालों पर कारवाई किया जा सके. उस दिन शराब की बिक्री पर पाबंदी रहेगी.
जबकि मुस्लिम समाज का सबसे पवित्र माह रमजान शुरू होने वाला है. इसके लेकर बैठक में विचार- विमर्श किया गया.
बाधा उत्पन्न करने पर होगी कार्रवाई: बीडीओ
बीडीओं गौतम कुमार ने कहा कि जुलूस के दौरान विधि- व्यवस्था को लेकर बाधा उत्पन्न करने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जायेगा. पकडे जाने पर कार्रवाई होगी. असामाजिक तत्वों पर नजर बनाए रखने के लिए जुलूस में सीसीटीवी कैमरा से निगरानी रखी जायेगी.
जुलूस के दौरान बिजली आपूर्ती रहेगी बंद
रामनवमी जुलूस के दौरान खरसावां में बिजली आपूर्ती बंद रखने, चिकित्सा सुविधा हेतु स्वास्थ्य केन्द्र खुला रखने, साफ- सफाई करने, लाईट की व्यवस्था करने, नलकूपों की मरम्मती करवाने, जगह- जगह सुरक्षा व पेयजल की व्यवस्था करने पर विचार विमर्श किया गया.
ये थे मौजुद
प्रमुख मनेन्द्र जामुदा, बीडीओ गौतम कुमार खरसावां थाना प्रभारी पिन्टु मेहता, एसआई लव कुमार चौधरी, एएसआई महेन्द्र प्रसाद, पतरस आन्नद, एएसआई जैतून मिंज, सुशील षांडगी, गोर्वधन राउत, अकबर जिया, जितवाहन मंडल, नयन नायक, शंभू मंडल, दुर्योधन प्रमाणिक, शैलेश सिंह, होपना सोरेने, जितवाहन मंडल आदि मौजूद थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur