खरसावां: रामोत्सव को शांति व सौहार्दपूर्ण में वातावरण में मनाने को लेकर रविवार को खरसावां थाना परिसर में शांति समिति की बैठक खरसावां प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रधान माझी, अंचल अधिकारी कुमारी शीला उरांव एवं थाना प्रभारी पिंटु महथा के संयुक्त अध्यक्षता की गई. इस बैठक में बताया गया कि 22 जनवरी को अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में भगवान श्री राम के मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पूरा देश राममय हो गया है. इसी कड़ी में खरसावां में जगह- जगह राम उत्सव मनाया जाएगा. विभिन्न राम मंदिरो, हनुमान मंदिरो सहित अन्य मंदिरों में पारंपरिक विधि- विधान के तहत पूजा- अर्चना किया जाएगा, जबकि देर शाम दीप उत्सव मनाया जाएगा.
इस दौरान दोपहर 2 बजे से खरसावां के पदमपुर से गाजे- बाजे के साथ 50 बाइकों की शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जो बोडडा चौक, खरसावां चांदनी चौक, बेहरासाई पथ निरीक्षण भवन चौक, बेहरासाई हनुमान मंदिर चौक, थाना मार्ग होते हुए कुम्हारसाई, बजारसाई होते हुए तलसाई अर्जुना वाटिका पहुचेगी. उसके बाद पुनः उसी मार्ग से वापस लौटेगी. इसके अलावे खरसावां के कुम्हारसाई, बुरूडीह, बेहरासाई, चांदनी चौक में भंडारा सहित अन्य जगहों पर भंडारा का आयोजन किया जाएगा. वही खरसावां चांदनी चौक में माइक से भजन बजाया जाएगा. बैठक में शांतिपूर्ण माहौल में मंदिरों में पूजा- अर्चना, भजन- कीर्तन करने की अपील की गई. बैठक में उपस्थित सभी समुदाय के लोगों ने सौहार्द्र बनाए रखने का वायदा किया. साथ ही रामोत्सव के दिन शराब दुकान के साथ- साथ मीट- मछली की दुकान बंद रखने की मांग की गई.
यहां तैनात रहेगी पुलिस बल
खरसावां के विभिन्न मंदिरों में दीप प्रचालित एवं पूजा- अर्चना के समय भीड़- भाड़ होने की संभावना है. इसको लेकर विधि- व्यवस्था संधारण के लिए संवेदनशील स्थल अर्जुना वाटिका, बजरंगबली मंदिर खरसावां, राम मंदिर मनुटोला, पोस्ट आफिस चौक, हनुमान मंदिर, कुम्हारसाई हनुमान मंदिर, दुर्गा मंदिर बेहरासाई, चाँदनी चौक खरसावां, हनुमान मंदिर बेहरासाई, बजरंगबली मंदिर पदमपुर, भटटी चौक कदमडीहा तथा अति संवेदनशील स्थल बेहरासाई मस्जिद के समीप चेक पोस्ट व पुलिस के जवान, पुलिस पदाधिकारी तैनात रहेगे*
रामोत्सव पर अफवाहों पर ध्यान नहीं देंगे- बीडीओ
खरसावां प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रधान माझी ने कहा कि रामोत्सव पर अफवाहों पर कोई भी ध्यान नहीं देंगे. किसी तरह की समस्या होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें. अगर कोई माहौल बिगाड़ने की कोशिश करे तो प्रशासन को सूचित करें. शरारती तत्वों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी. थाना प्रभारी पिंटु महथा ने शोभा यात्रा के दौरान किसी संप्रदाय विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक नारा नहीं लगाने की अपील की.
ये थे मौजुद
प्रमुख मनेन्द्र जामुदा, बीडीओ प्रधान माझी, अंचल अधिकारी कुमारी शीला उरावं, खरसावां थाना प्रभारी पिन्टु महथा, एसआई लव कुमार चौधरी, एएसआई महेन्द्र प्रसाद, पतरस आन्नद, एएसआई जैतून मिंज, जिप कालीचरण बानरा, मुखिया विशुलाल माझी, मुखिया सुनिता तापे, ग्राम प्रधान खालिद खान, हाजी अब्दुल गन्नी, डीएसए सचिव मो दिलदार, छोटराय किस्कु, सुशील षांडगी, गोर्वधन राउत, नयन नायक, मो0 शोहेब, लाल सिंह सोय, अजय मिश्रा, बलभ्रद महतो, आलोक दास, जितेन घोडाई, भवेश मिश्रा, सुदीप घोडाई, मो0 नाजीमुददीन, सुब्रत सिंहदेव आदि मौजुद थे.