खरसावां में आगामी दुर्गा पूजा में शांति- सदभावना बनाये रखने के लिए बुधवार को खरसावां थाना परिसर में शांति समिति की एक बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार की अध्यक्षता में की गई.
इस बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 1 से 5 अक्टूबर तक दुर्गा पूजा मनाया जाएगा. पूजा- अर्चना के पूर्व साफ- सफाई करवाने, बिजली व्यवस्था दुरूस्त करते हुए बिजली खंम्बों में सीएफएल बल्ब लगाने, पेयजल व्यवस्था रखने, स्पीड बाइक चालको पर अंकुश लगाने की मांग की है. वहीं पूजा- अर्चना के दौरान विशेष रूप से पुलिस हुड़दंग मचाने वालों पर विशेष नजर रखेगी.
दुर्गा पूजा के पंडालों में सीसीटीवी लगाने, प्रत्येक पंडाल में कन्ट्रोल रूम बनाने, बिजली तार को सुरक्षित तरीके से लगाने, अग्निशमक यंत्र लगाने, पुरूष व महिला भक्तों के दर्शन के लिए अलग- अलग द्वार बनाने, रूटचाट व समय का पालन करने का निर्देश दिया गया. इसके अलावे त्यौहार को उत्साह एवं सुख- शांति पूर्वक मनाने की अपील की गई है. दुर्गा पूजा के दौरान जगह- जगह सुरक्षा- व्यवस्था के लिए जवानो की तैनाती करने, स्वास्थ केन्द्र खुला रखने का निर्णय लिया गया. त्यौहार को शांति एवं सदभावना के साथ मनाने का निर्णय लिया गया. वही त्योहार में भाई चारगी का संदेश देने आदि का निर्णय लिया गया.
खरसावां के बजारसाही स्थित सरकारी दुर्गा मंदिर, सेवा संघ पूजा समिति तलसाही, श्री श्री दुर्गा पूजा समिति बेहरासाई में पूजा अर्चना की जाती है. इस दौरान बैठक में मुख्य रूप से प्रमुख मनेन्द्रर जामुदा, जिप सावित्री बानरा, एसआई राज कुमार राम, एसआई लव कुमार चौधरी, एएसआई महेन्द्रर प्रसाद यादव, एएसआई जैतून मिंज, मुखिया सुनिता तापे, मुखिया विशुलाल मांझी, पंसस विमल पुष्टि, हाजी अब्दुल गनी, गोवधन राउत, खालिद खान, सुशील षांडगी, अजय मिश्रा, आलोक दास, नयन नायक, अनिरूद सिंह, मो. सगीर, बिकास महतो, जितवाहन मंडल, आदि उपस्थित थे.
Exploring world