खरसावां Ramzan Ansari ईद उल अजहा (बकरीद) के त्यौहार पर शांति व सदभावना बनाये रखने के लिए शुक्रवार को खरसावां थाना परिसर में शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी प्रकाश कुमार रजक की संयुक्त अध्यक्षता में संपन्न हुई. जिसमें सरायकेला सर्किल इंस्पेक्टर राम अनूप महतो भी मौजूद रहे. बैठक में बकरीद पर्व को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया.
मौके पर श्री महतो ने कहा कि जनता अफवाह पर ध्यान न दे. बच्चों को समझाए कि सोशल मीडिया पर कोई भी ऐसी पोस्ट न डाले, जिससे समाज और क्षेत्र का माहौल खराब हो. सोशल मीडिया पर किसी तरह के आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर कार्रवाई होगी. उन्होने कहा कि पर्व- त्यौहार मनुष्य को जीवन जीने की प्रेरणा देता है. साथ ही भाईचारगी का संर्देश भी देता है. खुले में पशुओं की कुर्बानी न दें एवं अफवाह पर ध्यान न दे. यदि कोई भी सूचना प्राप्त हो तो सबसे पहले इसकी जानकारी नजदीकी थाना को दे. वहीं थाना प्रभारी प्रकाश रजक ने कहा कि त्यौहार के दौरान असामाजिक तत्वों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी. किसी तरह के अफवाह पर ध्यान नही देने की अपील की गई. बैठक में निर्णय लिया गया कि खरसावां में बकरीद का त्यौहार आगामी 10 जुलाई को मनाई जाएगी. साथ ही ईद उल अजहा की नमाज मदीना मस्जिद बेहरासाई, मस्जिद-ए-बिलाल कदमडीहा, मस्जिद निजामुददीन गोढपुर, सहित जामिया मस्जिद कदमडीहा एवं ईदगाह में अदा की जाएगी. इस दौरान मुख्य रूप से प्रमुख मनेन्द्र जामुदा, डॉ एसएन मार्ड़ी, एसआई राजकुमार राम, सुजीत कुमार सिंह, डीएसए सचिव मो. दिलदार, सहायक अधीक्षक प्रदीप महतो, बंसत सिंह, कामेश्वर पडिहारी, पंसस अमर सिंह हांसदा, अजीत प्रधान, बिमल पुष्टि, मुखिया सुनिता तापे, सीनी गागराई, विशुलाल मांझी, सबिता मुंडारी, सिदेश्वर जोको, इन्द्रजीत उरावं, रोयबारी मांझी, मंगल सिंह जामुदा, मो नजीमुदीन, राणा सिंहदेव, सुशील षाडगी, राजु महतो आदि उपस्थित थे.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन