खरसावां/ Ajay Kumar शुक्रवार को खरसावां थाना परिसर में होली को लेकर शांति समिति की बैठक अंचल अधिकारी कप्तान सिंकू की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान सीओ ने कहा कि होली भाईचारे का त्योहार है. सभी मिलजुल होली मनाएं. होली में अश्लील गाने ना बजाए. बैठक में त्योहार को शांति और भाईचारे के साथ मनाने पर जोर किया गया.

वही बीडीओ प्रधान माझी ने कहा कि पुलिस प्रशासन पूरे क्षेत्र शांति व्यवस्था के लिए चौकस रहेगी. खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार ने कहा कि होली के बहाने हुड़दंग करने वाले, अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. होली के दिनों में जगह-जगह पर पुलिस बल तैनाती रहेगी. उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवियों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि शराब बंदी व अपराध नियंत्रण के मामले में आप सभी के सहयोग की अपेक्षा है. मौके पर जिला परिषद सदस्य कालीचरण बानरा, प्रमुख मनेन्द्र जामुदा,मुखिया सुनिता तापे,जोजोडीह पंचायत के मुखिया मंगल जामुदा, मोहम्मद खालिद आदि उपस्थित थे.
