खरसावां : खरसावां शहीद पार्क परिसर में शुक्रवार को पीडीएस दुकानदारों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष फुलकांत झा ने की. उन्होंने पीडीएस दुकानदारों की समस्याओं का उल्लेख करते हुए सरकार से मांग की कि अगर कोई दुकानदार किसी भी उम्र में मरता है तो उसके परिवार वालों को लाभ मिलना चाहिए
उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्य बंगाल में यह नियम लागू है. उदाहरण दिया कि यहां कोरोना से मरने वाले दुकानदारों को किसी भी प्रकार की सहायता राशि नहीं मिली. उन्होंने कहा कि अगर समय पर हमारी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो हम जन वितरण प्रणाली को ठप कर देंगे. हम हजारों लोगों को रोजाना राशन देते हैं. हमें नेटवर्क की समस्या झेलनी पड़ती है, न तो कमीशन मिलता और ना ही समय पर खाद्दान्न मिलता है.
श्री झा ने कहा कि राज्य सरकार और खाद्यान्न विभाग को पूर्व में दर्जनों बार इन समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया है, बावजूद इसके हमें न्याय नहीं मिल रहा है. इससे डीलर्स आंदोलित हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि यदि अब हमारी वाजिब मांगों पर विभाग और सरकार जल्द निर्णय नहीं लेंगे तो राशन विक्रेता आंदोलन करने को विवश होंगे। इस दौरान बताया गया कि डीलर्स को एनएफएसए और ग्रीन कार्ड के अनाज के वितरण पर नाम मात्र के कमीशन मिलता है, इसे बढ़ाया जाने, पीएमजीकेएवाई का 11 माह से ज्यादा समय से कमीशन के करोड़ों रुपये डीलरों को नहीं मिले हैं. इस कारण त्राहिमाम मचा हुआ है.
उन्होंने कहा कि डीलरों को अपनी बेटियों की शादी, पर्व, त्योहारों और रोजमर्रा की जिंदगी के लिए जद्दो जहद करनी पड़ रही हैं. डीलरों को 2जी सर्वर के समय पर कार्य नहीं करने और इसे इलेक्ट्रानिक तोल मशीन से जोड़ दिये जाने के कारण परेशानी बढ़ गयी है. इस कारण लाभार्थियों और डीलरों के बीच रोज बकझक होती रहती है. इसके अलावे कई मांगे शामिल है. इस बैठक में मुख्य रूप से डीलर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष फुलकांत झा, नरसिंह सिंहदेव, विश्व लाल माझी, योगेश्वर महतो, हीरालाल बोयपाई, किरण महतो, ममता देवी आदि पीडीएस दुकानदार उपस्थित थे.