खरसावां: खाद्य, सार्वजानिक वितरण एवम उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा खरसावां में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन विभिन्न पंचायतों के मुखिया और पंचायत समिति सदस्यों द्वारा दीप प्रज्जलीप कर किया गया.
खरसावां के कलाकारों ने स्वागत नृत्य व रंगागंर सास्कृतिक नृत्य प्रस्तृती देकर लोगों की वाहवाही लूटी. वही इस कार्यशाला में लोक कला मंच खरसावां के कलाकारों ने धान अधिप्राप्ति योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड, अन्त्योदय योजना, पीवीटीजी डाकिया योजना, झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री पेट्रोल सब्सिडी योजना, झारखंड राज्य आकस्मिक खाद्यान्न कोष योजना, सोना- सोबरन धोती- साड़ी वितरण योजना, मुख्यमंत्री दाल- भात योजनाओ से रू- ब- रू कराया.
मौके पर वक्ताओं ने कहा कि खाद्य, सार्वजनिक वितरण व उपभोक्ता मंत्रालय पूरे देश में ‘एक देश, एक राशन कार्ड’ योजना लागू करने की दिशा में कार्य कर रहा है. इस योजना के तहत किसी भी राज्य का व्यक्ति किसी भी सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकान से राशन ले सकता है. जन वितरण प्रणाली की योजनाओं का सही ढंग से क्रियान्नवयन जरूरी है. यह सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है और इससे समाज के वंचित एवं निचले तबके के लोग अधिक जुड़े हैं. उन्हें योजना का सही लाभ मिलना आवश्यक है. गरीबों के लिए 35 किलो अनाज कितना अहम रखता है. इसकी कल्पना हम नहीं कर सकते हैं. अनाज जरूरतमंद गरीबो के लिए जीवन रक्षक है. इसलिए गरीबों तक अनाज पहुंचाएं, छूटे हुए गरीबों को योजना से जोड़ना सुनिश्चित करें.
इस सेमिनार में जन वितरण प्रणाली दुकानदारो को ई-पोश मशीन, भार मापक यंत्र द्वारा खाद्यान्न वितरण एवं छुटे हुए लाभुकों का आधार सीडींग आदि की जानकारी दी गई. इस दौरान पंसस विमल पुष्टि, मुखिया सुनिता तापे, मुखिया सीनी गागराई, मुखिया रूईबारी माझी, मुखिया विशुलाल मांझी, मुखिया रेशमी सोय, पोरेश प्रधान, पिनाकी रंजन सहित पंसस, मुखिया, वार्ड सदस्य व पीडीएस दुकानदार आदि उपस्थित थे.