खरसावां: गुरुवार को खरसावां प्रखंड मुख्यालय में जन वितरण प्रणाली दुकानदार संघ खरसावां की एक बैठक संघ के अध्यक्ष मंजू बोदरा की अध्यक्षता में की गई. इस बैठक में पीडीएस दुकानदारों ने ई- पॉश मशीन और इलेक्ट्रॉनिक तराजू हटाने की मांग की है.
इस संबंध में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को एक मांग पत्र सौपते हुए कहा कि खरसावां प्रखंड क्षेत्र में पीडीएस दुकानदारों को ई- पॉस मशीन दिया गया है. मगर नेटवर्क की समस्या के कारण यह व्यवस्था उपभोक्ताओं के लिए ही मुसीबत साबित हो रही है. मशीन से कभी फिंगर प्रिंट नहीं मिलता, तो कभी नेटवर्क की समस्या बड़ी बाधा बन रही है. क्षेत्र में इन दिनों विभिन्न कंपनियों के खराब नेटवर्क के कारण लोग त्रस्त हैं. किसी दुकानदार को ई- पॉस मशीन लेकर मैदान जाना पड़ता है, तो किसी दुकानदार को पहाड पर जाना पड़ता है. अगर दुकानदार वजन मशीन से राशन वितरण करते है तो ई-पॉस मशीन के साथ- साथ इलेक्ट्रॉनिक तराजू एवं अनाज भी लेकर जाना पड़ता है. जिससे कई तरह की परेशानी होती है. इसलिए पीडीएस दुकानदारों ने ई-पॉस मशीन के साथ- साथ इलेक्ट्रॉनिक तराजू को हटाने की मांग की है. वही ब्लॉक के राशन गोदाम में इलेक्ट्रॉनिक तराजू लगाने की मांग की है.
पीएम फ्री राशन में भारी कटौती, दुकानदार परेशान
खरसावां के जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत सितम्बर माह- 2022 में मिलने वाले फ्री राशन में भारी कटौती किए जाने से दुकानदार परेशान है. कार्डधारियों के बीच राशन वितरण नहीं कर पा रहे है. दुकानदारों ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत सितम्बर माह के फ्री चावल वितरण में 20 प्रतिशत एवं गेहू वितरण में 80 प्रतिशत तक कटौती कर दिया गया है. जिससे राशन वितरण में कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अगर किसी पीडीएस दुकानदार को 10 क्विंटल चावल मिलता था. उसे 8 क्विंटल चावल मिला है. वही 10 क्विंटल गेहू मिलता था. उसे 2 क्विंटल गेहू मिला है. तो दुकानदार राशन कार्डधारियों के बीच कैसे राशन वितरण करेगा, जिससे दुकानदार परेशान है.
ये थै मौजूद
मंजू बोदरा, योगेश्वर महतो, नरसिंह नारायण सिंहदेव, हेमंत मंडल, सुनिता तापे, मोहन लाल महतो, प्रदीप दास, धर्मसिंह बोदरा, शेख फजल, भुवनेश्वर प्रधान, कामदेव प्रधान, अशोक कुमार प्रधान, सरिता गोप, क्रमसिंह बोदरा, आकाक्षा सिंहदेव, अरविंद मंडल आदि पीडीएस दुकानदार मौजूद थे.