खरसावां : सरायकेला-खरसावां जिले के टिमनिया गांव में आयोजित 73 कुंज अखंड युगल हरिनाम संकीर्तन महायज्ञ में खरसावां विधायक दशरथ गगराई शामिल हुए. इसके साथ ही उन्होंने सिंहभूम संसदीय क्षेत्र में अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. खरसावां विधायक दशरथ गागराई भी संकीर्तन स्थल में पूजा अर्चना कर आरती उतारी. राधा-कृष्ण की पूजा करने करने के साथ ही आशीर्वाद लिया. साथ ही राधा-कृष्ण की परिक्रमा भी की.


मौके पर विधायक दशरथ गागराई ने श्री हरि मंदिरों का परिक्रमा कर क्षेत्र वासियों के लिए सुख शांति और समृद्धि एवं खुशहाली का कामना की. उन्होंने कहा कि इस तरह के धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होने से सद कर्म करने की ऊर्जा मिलती है. इसके पश्चात खरसावां विस क्षेत्र के रांगामाटिया (ऊपर टोला) व बांधडीह में आयोजित हरि संकीर्तन कार्यक्रम में शामिल हुए.
मौके पर विधायक प्रतिनिधि मांगीलाल महतो, प्रखंड उप प्रमुख बासुदेव महतो, विजय महतो, सुभाष महतो, लक्ष्मण महतो समेत पूजा समिति के सदस्यों के साथ काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे.
