खरसावां: प्रखंड मुख्यालय सभागार भवन में प्रखंड पंचायत समिति की एक बैठक प्रखंड प्रमुख मनेन्द्र जामुदा की अध्यक्षता में की गई. इस बैठक में अनुपस्थित विधुत विभाग के पदाधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा गया. साथ ही कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, उधोग विभाग, आपूर्ति विभाग, स्वास्थ विभाग, पशुपालन विभाग, मनरेगा, आवास योजना सहित विभिन्न विभागों द्वारा संचालित विकास योजनाओं की बारी- बारी से समीक्षा की गई.
वहीं खरसावां में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा विभिन्न गांवो में क्रियान्वित जलमीनार निर्माण कार्य के गुणवत्ता पर सवाल उठाया गया. साथ ही जलमीनार निर्माण कार्य की जांच की मांग करते हुए योजना के मानक के अनुरूप कार्य करने का निर्देश दिया गया. वहीं कृष्णापुर के राशन डीलरों द्वारा लाभूकों के राशन कटौती करने, खरसावां सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र के रात ड्यूटी में चिकित्सक नहीं रहने, रिडिंग पंचायत के रायजामा में पीएचईडी के जलमीनार निर्माण हेतु स्वीकृति दी गई. इसके अलावे पंचायतो में मच्छरदानी वितरण कार्यक्रम चलाने, खराब नलकूपों की मरम्मति हेतु गांव वार सर्वे कर प्रतिवेदन देने, वन विभाग द्वारा पर्यावरण के लिए जीवन शैली नाम से पर्यावरण संरक्षण हेतु 13 मई से कार्यक्रम की शुरूआत की गई.
उक्त कार्यक्रम के सफल क्रियानवनम हेतु जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों द्वारा संकल्प लेने, भूमि में योजनाओं के क्रियान्वयन में एनओसी हेतु वन विभाग से सहयोग की अपील की गई.
बताया गया कि बाल विकास परियोजना द्वारा 15 से 22 मई तक वृद्वि सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है, ताकि कुपोषण से बचाव करना संभव हो, मनरेगा के तहत बिरसा सिंचाई कूप योजना हेतु आवेदन देने, बागवानी योजना के तहत 80 एकड भूमि पर फलदार पौधा लगाने का लक्ष्य निर्धारित है. जिसमें से 34 एकड़ जमीन पर बागवानी की स्वीकृति दी गई है.
वहीं शिक्षा विभाग द्वारा 4 हजार बच्चों का बैंक खाता खोलने, केसीसी स्वीकृति में माल गुजारी रशीद अनिवार्य, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पेंडिंग 522 आवास निर्माण कार्य यथाशीध्र पूर्ण करने, वित्तीय वर्ष 2021- 22 में अपूर्ण योजनाको पूर्ण करने, वित्तीय वर्ष 2023- 24 के योजनाओं का चयन करने आदि दिशा- निर्देश दिया गया.
बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड प्रमुख मनेन्द्र जामुदा, उप प्रमुख ज्योत्सना मंडल, बीडीओ गौतम कुमार, जिप कालीचरण बानरा, बीपीआरओ विजय प्रसाद, प्रभारी चिकित्सक डॉ कन्हैलाल उरांव, प्रखंड पशुपालन चिकित्सा पदाधिकारी डॉ उपेन डांन, पीएचड़ी जेई अश्वनी सरदार, प्रखंड सामान्यवक पंकज कुमार, बीपीओ रानो बास्के, एमओ शंकर साव, पंसस रामलाल महतो, गोविंद हाईबुरू, आरती कैशरी, लक्खी सोय, अमर सिंह हांसदा, विमल पुष्टि, मुखिया सुनिता तापे, मुखिया नागेश्वरी हेम्ब्रम सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे.