खरसावां/ Ajay Mahato प्रखंड में पदस्थापित एक महिला पंचायत सचिव शिला कुमारी (34) ने सोमवार को फंदे में झूल कर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सरायकेला भेज दिया है. मिली जानकारी के अनुसार पंचायत सचिव शिला कुमारी अपने पिता लक्ष्मी कांत महतो के साथ खरसावां के कुचाई रोड स्थित किराये के एक मकान में रहती थी.
रोजाना की तरह सोमवार की सुबह जब लक्ष्मीकांत महतो मोर्निंग वाक से वापस मकान पर पहुंचे तो बेटी को फंदे में झूलते अवस्था में पाया. इसके पश्चात उन्होंने मामले की जानकारी खरसावां पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही खरसावां थाना प्रभारी पिंटू कुमार महथा दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे तथा मामले की जानकारी ली. पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर अपने कब्जे में लिया.
इस संबंध में खरसावां थाना प्रभारी पिंटू कुमार महथा ने बताया कि घर में किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस यूडी केस दर्ज कर खुदकुशी के इस मामले की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार करीब तीन माह पूर्व ही शिला कुमारी का चयन पंचायत सचिव पद के लिये हुआ है.