खरसावां:;प्रखंड मुख्यालय सभागार भवन में गुरुवार को प्रखंड पंचायत समिति की एक बैठक प्रखंड प्रमुख मनेन्द्र जामुदा की अध्यक्षता में की गई. बैठक में बिजली विभाग, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, उधोग विभाग, आपूर्ति विभाग, स्वास्थ विभाग, पशुपालन विभाग, मनरेगा, आवास योजना सहित विभिन्न विभागों द्वारा संचालित विकास योजनाओं की बारी- बारी से समीक्षा की गई. साथ ही कई दिशा- निर्देश दिए गए.
बैठक में शिक्षा विभाग द्वारा बताया गया कि खरसावां में वित्तीय वर्ष 2023- 24 में कक्षा 1 से कक्षा 12 वीं तक 15009 छात्र- छात्राओं का नामाकंन हुआ है. कक्षा 1 से 5 तक 7105, कक्षा 6 से 8 वीं तक 4113, कक्षा 9 से 12 वीं तक 3791 छात्र- छात्राओं का नामाकंन किया गया है. वित्तीय वर्ष 2023- 24 में कक्षा 8 में 1261 साईकिल वितरण, कक्षा 1 से कक्षा 10 तक शत- प्रतिशत पुस्तक वितरण, जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा का सर्वे सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं संकुल साधन सेवियों द्वारा किया गया. जिसमें 15 विद्यालयों में 50 या 50 से अधिक अध्ययन करने वाले जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा के छात्र- छात्राऐं पाए गए, जहां शिक्षक की आवश्यकता है. इसके अलावे आबुआ आवास, हल्दी उत्पादन योजना एवं कुकून उत्पादन योजना, आपूर्ति विभाग, वन विभाग, स्वास्थ विभाग, पशुपालन विभाग, मातृ वंदना योजना, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग आदि योजनाओ की जानकारी दी गई.
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रधान माझी ने कहा कि सरकार द्वारा कई जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है. उक्त योजनाओं को अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचाएं. तभी सरकार का उद्देश्य पूरा होगा. इस बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड प्रमुख मनेन्द्र जामुदा, उप प्रमुख ज्योत्सना मंडल, बीडीओ प्रधान माझी, जिप कालीचरण बानरा, पंसस आरती केशरी, बीपीओ रानो बास्के, बीपीओ पंकज कुमार महतो, दीपक उरांव, पंसस संजू हाईबुरू, रामलाल महतो, लखी सोय, गोविन्द हाईबुरू, सुखमती गागराई, तुलसी नायक सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, पंसस आदि उपस्थित थे.