खरसावां: प्रखंड मुख्यालय सभागार भवन में प्रखंड पंचायत समिति की एक बैठक प्रखंड प्रमुख मनेन्द्र जामुदा की अध्यक्षता में की गई. इस बैठक में बिजली विभाग, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, उद्योग विभाग, आपूर्ति विभाग, स्वास्थ विभाग, पशुपालन विभाग, मनरेगा, आवास योजना सहित विभिन्न विभागों द्वारा संचालित विकास योजनाओं की बारी- बारी से समीक्षा की गई. साथ ही कई दिशा- निर्देश दिया गया.
इस बैठक में देश की आजादी के 75 साल के बाद भी खरसावां के सुदूरवर्ती पहाडी क्षेत्र स्थित रिड़िग पंचायत के लखनडीह, रायजामा गांव के चैतनपुर और गोवरगोता में बिजली नही पहुचने का मुद्दा छाया रहा. तीनों गांव को बिजली से जोड़ने की मांग की गई. इसके अलावे स्वास्थ्यकर्मियों के हड़ताल से स्वास्थ कार्य बाधित हो रहा है. गर्भवती महिलाओ और बच्चों का नियमित ईलाज नही हो पा रहा है. जिसपर प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार ने शेडयूल बनाकर टीकाकरण कार्य करने का निर्देश दिया है.
वहीं पेयजल एवं स्वचछता विभाग से वर्ष 2023 का सर्व रिपोर्ट मांगा गया है. इसके अलावे खरसावां कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में बालिकाओं के नामाकंन की तिथि 20 फरवरी से बढाकर 25 फरवरी करने का निर्णय लिया गया है. मौके पर श्री जामुदा ने कहा कि सरकार पंचायतों के विकास के लिए संकल्पित है. पंचायती राज व्यवस्था के सुदृढ़ होने से ही गांवों का विकास होगा. इस बैठक में सरकार के द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को सुचारू रूप से क्रियान्वयन एवं संचालन में सहयोग करने की अपील की गई.
इसके अलावे सर्वजन पेशन योजना में छुटे हुए लाभूकों को शत- प्रतिशत लाभान्वित करने, प्रधानमंत्री किसानों को केसीसी से लाभान्वित करने का निर्देश दिया गया. बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड प्रमुख मनेन्द्र जामुदा, बीडीओ गौतम कुमार, बीपीआरओ विजय प्रसाद, प्रखंड पशुपालन चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ उपेन डांन, पीएचड़ी जेई अश्वनी सरदार, विधुत विभाग के जेई गजेन्द्र टोप्पो, लघु सिचाई विभाग के जेई बिमल केराई, प्रधान लिपिक ओम प्रकाश सिंह, प्रखंड सामान्यवक पंकज कुमार, बीपीओ रानो बास्के, बीपीएम अनिल सिंह, एमओ शंकर साव, जियाउल हक, मुखिया सुनिता तापे, सीनी गागराई, पंसस सहित विभिन्न्ा विभागों के पदाधिकारी, पंसस आदि उपस्थित थे.