खरसावां (प्रतिनिधि) पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ खरसावां का एक प्रतिनिधिमंडल खरसावां विधायक दशरथ गागराई से मुलाकात कर पंचायत सचिवालय स्वयंसेवकों को प्रोत्साहन राशि के स्थान पर उचित मानदेय लागू करने, स्वयंसेवकों की सेवा नियमित करने तथा स्वयंसेवकों के नाम को परिवर्तित करते हुए पंचायत सहायक करने की मांग की गई.
ज्ञापन में कहा गया है कि पंचायती राज व्यवस्था को सुदृड़ पारदर्शी एवं जवाबदेह बनाने एवं ग्राम पंचायत प्रबंधन हेतु पंचायत स्तर पर वर्ष- 2016 में विज्ञापन संख्या पीआर 142305 रूलर डेवलपमेंट के तहत रिक्तियां निकाला गया था. जिसमें प्रत्येक पंचायत में चार- चार प्रतिभागी का चयन किया जाना था. इस चयन प्रक्रिया में कम से कम मैट्रीक उत्तीर्ण तथा 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग के महिलाओं के लिए एक सीट आरक्षित करने, एससी एसटी के लिए एक सीट तथा शेष दो सीट आरक्षित था. जिसमें लिखित परीक्षा के माध्यम से उत्तीर्ण अब अभ्यार्थियों का दस्तावेज एवं चरित्र जांच कर समूह रूप से योगदान लिया गया. जिसकी संख्या पूरे झारखंड में लगभग 18 हजार है. हम सभी स्वयंसेवकों द्वारा वर्ष- 2016 से अपने पंचायतों में केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने में अहम भूमिका अदा कर रहे हैं. जिसमें पीएम आवास, आईएवाई, एसबीएम, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जाति, आय, आवासीय प्रमाण पत्र निर्गत करा कर अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने, चुनाव, मनरेगा कर्मियों के हड़ताल के दौरान जिओ टेक, पारिवारिक संवेक्षण, ग्राम पंचायत विकास योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु संपूर्ण भागीदारी निभाने, कोविड-19 जैसे आपातकालीन समय में वैक्सीनेशन कार्य में सहभागिता, आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में आयोजन में सहभागिता सुनिश्चित करने जैसे 16 विभागों के अनेकों कार्य का निष्ठा पूर्वक निष्पादन कर करते हुए राज को देश में महत्वपूर्ण स्थान दिलाया है. बदले में हमें कुछ भी कार्यों के एवज में एक निश्चित प्रोत्साहन राशि प्राप्त होती है. जो कि अभी समय के परिवर्तन एवं महंगाई के दौर पर पर्याप्त नहीं हैं. कारणवश हमारे परिवार की आर्थिक स्थिति दयनीय हो चुकी है. जिस तरह आप की सरकार अन्य विभागों में कार्यरत कर्मियों की मांगों के प्रति गंभीर है एवं कार्यान्वित है. वैसे ही हम सभी वर्तमान सरकार से काफी उपेक्षा रखते हैं. इसीलिए स्वयंसेवकों की तीन सूत्री मांग के लिए गुहार लगाने हेतु प्रयासरथ है. स्वयंसेवकों ने अपनी मांगों को ध्यान में रखते हुए विधायक से विधानसभा सत्र के दौरान सरकार के समक्ष रखते हुए मांगों को पूर्ण करने की मांग की गई. विधायक को ज्ञापंन सौपने के दौरान मुख्य रूप से राजू प्रधान, बबलू हेम्ब्रम, संदीप कुमार महतो, दिनेश केम्भकार, भवानी महतो, सुनिल महतो, धरनीधर महतो, रानी प्रधान, अनुपमा महतो, सोमनाथ सरदार, संजय माझी, मुकुद महतो, मोनमोहन कुम्हार, दिपाली महतो आदि उपस्थित थे.