खरसावां पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल सुनील कुमार महतो के नेतृत्व में खरसावां विधायक दशरथ गागराई के लोसोदिगी की स्थित आवास पर मुलाकात कर तीन सूत्री ज्ञापन सौंपा. विधायक को सौंपा गए ज्ञापन में कहा गया है कि झारखंड सरकार के द्वारा राज्य के अंतर्गत कार्य करने वाले सभी कर्मचारियों को की पेंशन सुविधा लागू करने के लिए झारखंड वासियों के द्वारा ढेर सारी बधाई दी.
साथ ही झारखंड सरकार के द्वारा अनुबंध कर्मचारियों को स्थायीकरण करने के मजबूत इरादे को हमारी संघ की ओर से कृत्यगता व्यक्त किया. स्वयंसेवकों ने विधायक के माध्यम से झारखंड के मुख्यमंत्री से पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ ने सरकार से मांग किया कि पंचायत सचिवालय स्वयंसेवको की सेवा स्थायीकरण किया जाए. वही स्वयंसेवकों को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि को हटाकर उचित मानदेय देने तथा पंचायत सचिवालय स्वयंसेवकओं का नाम बदलकर पंचायत सहायक रखने की मांग की गई. स्वयंसेवकों ने खरसावां विधायक से मांग किया है कि झारखंड विधानसभा के आगामी मानसून सत्र में पंचायत सचिवालय स्वयंसेवकओ की मांगों को मजबूती से रखें एवं उचित मांगों को सरकार से दिलाने की मांग की गई. विधायक को ज्ञापन सौंपने के दौरान मुख्य रूप से सुनील कुमार महतो, कामेश्वर मुंडा, रानी प्रधान, धरनी महतो, संदीप महतो, भवानी महतो, सारथुक प्रमाणिक, जितेन उरावं, हेमंत पुष्टि, संजीता दास, प्रतिमा महतो आदि उपस्थित थे.
विज्ञापन
विज्ञापन