खरसावां: सोमवार को प्रखंड मुख्यालय सभागार में इंटरमीडिएट कोटि के पंचायत स्तरीय सहायक अध्यापक के लिए पंचायत स्तरीय प्रशासनिक सह अनुशासनिक प्राधिकार समिति के गठन को लेकर एक बैठक की गई.
प्रखंड प्रमुख मनेन्द्र जामुदा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विभिन्न पंचायतों की मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, पंचायत सचिव, शिक्षा समिति के चयनित सदस्य उपस्थित थे. इस दौरान श्री जामुदा ने प्रखंड और पंचायत के प्रशासनिक सह अनुशासनिक प्राधिकार समिति की संरचना, उसका गठन, उसके अधिकार, कर्तव्य और दायित्वों की जानकारी दी.
वहीं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी श्रीमति दास ने बताया कि उच्च प्राथमिक स्तर (वर्ग छह से आठ) के कुल 60 सहायक अध्यापकों में से 25 के मानदेय में 4 प्रतिशत वार्षिक वृद्धि के प्रस्ताव का अनुमोदन जाएगा. जबकि सभी 13 पंचायत के पंचायत स्तरीय अधिकार समिति द्वारा प्राथमिक स्तर (वर्ग एक से पांच) के कुल 163 सहायक अध्यापक के मानदेय में 4 प्रतिशत वृद्धि के प्रस्ताव का अनुमोदन किया जाना है. इसके लिए पंचायत स्तरीय प्रशासनिक सह अनुशासनिक प्राधिकार का गठन करने का निर्देश दिया. उन्होने कहा कि प्राथमिक स्तर यानी कक्षा एक से पांच पर चयनित सहायक अध्यापकों का प्रशासनिक सह अनुशासनिक प्राधिकार पंचायत के अधीन होगा. उच्च प्राथमिक यानी कक्षा छह से आठ पर चयनित सहायक अध्यापकों का प्रशासनिक सह अनुशासनिक प्राधिकार संबंधित प्रखंड की समिति के अधीन होगी. पंचायत स्तरीय प्रशासनिक सह अनुशासनिक प्राधिकार के अध्यक्ष मुखिया होंगे. पंचायत सचिव ग्राम पंचायत के सचिव होगे. इसके अलावे शिक्षा समिति से चयनित एक सदस्य, पंचायत समिति का एक सदस्य, एक शिक्षक सदस्य होगा. जबकि प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सदस्य सचिव होंगे.
इस बैठक में मुख्य रूप से प्रमुख मनेन्द्र जामुदा, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी वंसुधरा दास, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी रीना सोरेन, बीपीओ पंकज कुमार महतो, बीआरपी राजेन्द्र कुमार गोप, मुखिया सुनिता तापे, मुखिया रूईवारी माझी, मुखिया वासमती माटीसोय, मुखिया ईन्द्रजीत उरावं, मुखिया रेशमी सोय, मुखिया संचारी जोकों, मुखिया सोनामुनी पूर्ति, मुखिया विशुलाल मांझी, मुखिया मंगल सिंह जामुदा, मुखिया सिदेश्वर जोकों, पंसस लक्खी सोय, गोविन्द्र हाईबुरू, अजीत प्रधान, तुलसी नायक, बासुदेव नायक सहित सीआरपी आदि आदि उपस्थित थे.