खरसावां (प्रतिनिधि) प्रखंड मुख्यालय में गुरूवार को धान अधिप्राप्ति केंद्र का विधिवत उद्घाटन खरसावां विधायक दशरथ गागराई, प्रमुख मनेन्द्र जामुदा, प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार, मुखिया सुनिता तापे द्वारा किया गया.
मौके पर श्री गागराई ने कहा कि संकल्प से सिद्धि और सिद्धि से समृद्धि प्राप्त होगी. किसानों के विकास के लिए झारखंड की हेमंत सरकार संकल्पित है. सुखाड से निपटने और किसानों की हालत सुधारने पर सरकार कार्य कर रही है. किसानों की उन्नति के लिए सरकार ने महत्वपूर्ण कार्य प्रारंभ किया है.
उन्होंने कहा जब तक राज्य की आधी आबादी से अधिक किसानों का विकास नहीं होगा, तब तक राज्य की प्रगति अधूरी है. खरसावां में 40 हजार क्विंटल धान खरीदने का लक्ष्य है. उन्होने कहा कि किसान के आय मे वृद्धि हेतु सरकार विभिन्न योजनाओं का संचालन कर रही है. ऐसे में संवेदनशील होकर कार्य करने की आवश्यकता है. श्री गागराई ने कहा कि झारखंड के किसानों ने इस साल सूखे की भयंकर स्थिति का सामना किया है. सरकार ने वित्तीय वर्ष 2022- 23 के लिए सामान्य किस्म के धान के लिए एमएसपी 2,040 रुपये प्रति क्विंटल राज्य सरकार द्वारा भुगतान किया जाएगा. इसके अलावे बोनस की राशि प्रति क्विंटल 10 रूपयें मिलेगा.
कुल राशि प्रति क्विंटल 2050 रुपये मिलेगा. किसान अपना धान केन्द्र पर बेचकर न्यूनतम समर्थन मूल्य प्राप्त करे. इस कार्य में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. लापरवाही बरतने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. किसानों को धान बिक्री करने के लिए निबंधन करना आवश्यक है. जिन किसानों ने अब तक अपना निबंधन नहीं करवाया है वे अविलंब निबंधन करवा लें.
वही प्रमुख श्री जामुदा ने बताया कि जैसे ही धान की खरीद पूरी हो जाएगी और सारी औपचारिकताएं खत्म होने के बाद धान की कीमत किसानों के बैंक खाते में सरकार द्वारा ट्रांसफर कर दी जाएगी और फसल बेचने के 15 दिन के अंदर किसानों को धान की कीमत प्राप्त हो जाएगी. धान अधिप्राप्ति केंद्र के उद्घाटन में खरसावां विधायक दशरथ गागराई, प्रमुख मनेन्द्र जामुदा, बीडीओ गौतम कुमार, मुखिया सुनिता तापे, मुखिया मंगल सिंह जामुदा, मुखिया विशुलाल मांझी, पंसस अमर सिंह हांसदा, पंसस विमल पुयटी, बीएओ पशुराम महतो, बीटीएम आन्नद रतन टोप्पो, एटीएम सुखलाल सोय, एमओ शंकर साव, अर्जुन गोप, मांगीलाल महतो, अजय सामड, भवेश मिश्रा, सुशील षांड़गी, तुलसी महतो, प्रदुमन कुमार आदित्य, भरत कुमार आदित्य व अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.