खरसावां: प्रखण्ड के पदमपुर मेला मैदान में सुपर स्पोर्टिंग क्लब तेलीसाई पदमपुर द्वारा आयोजित 8 वाॅ स्व. मुकुंद साहू मेमोरियल फुटबाॅल प्रतियोगिता 2023 रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच संपन्न हो गई. फुटबाॅल प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, खरसावां विधायक दशरथ गागराई की पत्नी बांसती गागराई, खरसावां प्रमुख मनेन्द्र जामुदा, जिप कालीचरण बानरा ने फाइनल मैच का शुभआरंभ गुब्बारे उड़ाकर एवं खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया.
पुरूष वर्ग फुटबाॅल प्रतियोगिता में कोल्हान क्षेत्र से कुल 32 टीमों ने भाग लिया. जबकि महिला वर्ग में 4 टीमों ने भाग लिया. पुरूष वर्ग के फाइनल मैच में हेम्ब्रम एफसी की टीम को टाइब्रेकर में 2-1 से पराजित कर बाबा रौनक की टीम चैम्पियन बनी, जबकि महिला वर्ग के फाइनल मैच में तेजस्विनी एफसी की टीम को 1-0 से पराजित कर होपन कुरी की टीम चैम्पियन बनी.
मौके पर मौजूद अतिथियों ने पुरूष वर्ग की विजेता टीम बाबा रौनक को 65 हजार, उपविजेता टीम हेम्ब्रम एफसी को 45 हजार, तृतीय स्थान पर रहे इमली चैक आदित्यपुर तथा चैथा स्थान में रहे अखिल ब्रदर्श टीम को 12- 12 हजार रूपये नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया.
वहीं महिला वर्ग के विजेता टीम होपन कुरी जमशेदपुर को 4 हजार एवं उपविजेता टीम तेजस्विनी एफसी को 3 हजार का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. इसके अलावे मैन मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिजा मुर्मू, मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार आनंद होनहागा, बेस्ट डिफेन्डर राकेश किस्कू, पोपुलर खिलाड़ी बुधन होनहागा तथा बेस्ट गोलकीपर का पुरस्कार नागेन्द्र पान को देकर सम्मानित किया गया. समापन समारोह में माया रानी डांस गुप आदित्यपुर के कलाकारों ने हर गोल पर नृत्य की प्रस्तुती दी.
खेल के विकास के लिए सरकार प्रयासरत: सोनाराम
सरायकेला- खरसावां जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने खिलाडियों का हौसला बढाते हुए कहा कि खेल के विकास के लिए सरकार प्रयासरत है. पोटो हो खेल विकास योजना के तहत सरकार झारखंड के हर पंचायतों में मैदान बनाने का काम कर रही है. उन्होने कहा कि खेल महज मनोरंजन का साधन नही रहा है, बल्कि बेहतरीन करियर निर्माण का एक शानदार विकल्प भी साबित हुआ है.
ये थे मौजूद
जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, खरसावां विधायक दशरथ गागराई की पत्नी बांसती गागराई, खरसावां प्रमुख मनेन्द्र जामुदा, जिप कालीचरण बानरा, मुखिया मंगल सिंह जामुदा, पंसस अमर सिंह हांसदा, पंसस अजीत कुमार प्रधान, आकुला साहू, राहुल गागराई, भुवनेश्वर महतो, कुवर सिंह बानरा, अनिरूद सिंह, माधव चन्द्र साहू, तारापदो साहू, विजय दिग्गी, पदोलोचन मंडल, तिलोचन साहू, राजू साहू, अमित साहू आदि मौजूद थे.
Video
Reporter for Industrial Area Adityapur