खरसावां: पूरा प्रखंड क्षेत्र मां काली के भक्ति में डूबा हुआ है. भक्तिमय माहौल के बीच खरसावां में चल रहे प्रसिद्व तेलीसाई पदमपुर में मां काली का 126 वां मेला के पांचवें दिन भक्तों का हुजूम उमड पडा. मां काली के दर्शन को लेकर बडी संख्या में लोग पहुचे और पारम्परिक तरीके से पूजा- अर्चना कर कई कामना की गई.
साथ ही मनोकामना पूर्ण होने पर सैकडों भक्तों ने मां काली के दरबार में बकरे की बलि चढाई. मां काली के दर्शन को लेकर भक्तों की दौड में कांग्रेस प्रदेश कमिटी के उपाध्यक्ष सह पूर्व लोकसभा प्रत्याशी कालीचरण मुंडा भी शामिल हुए. मां के समक्ष शीश झुकाते हुए क्षेत्र की खुशहाली की कामना की. मौके पर श्री मुंडा ने कहा कि मां काली के प्रति आस्था व विश्वास दूर- दूर तक फैली है. जो भक्तों को खींच लाती है. मां के दर्शन से विकास की प्रेरणा मिलती है. मां काली के पूजा- अर्चना अगले 18 नवबंर तक चलेगी. इस मेला में महिला, पुरूष, बच्चे व बुजुर्ग सहित सभी वर्गो के लिए मनोरंजन की व्यवस्था की गई है. मंदिर में मत्था टेकने के बाद भक्तों की टोली के लिए ओडिया नाटक, महिलाओं के लिए झूला, थ्री- डी झूला, बुगी- बुगी, मौत का कुंआ, चाईनीज व इंडियन लजीज व्यंजन, फोंटो स्टूडियो, खिलोने की दुकान, कॉस्मेटिक की दुकान, मनिहारी दुकान, चूड़ियों की दुकान, चप्पल- जूते की दुकान, आदि लगे हैं जो श्रद्धालुओं को खूब आकर्षित कर रहे है.
भाईचारे का प्रतीक है पदमपुर मेला-प्रमेन्द्र
युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव प्रमेन्द्र कुमार मिश्रा ने कहा कि दीपावली का त्योहार भाईचारे व एकता का प्रतीक होता है. इसलिए इसे हम सभी को मिल जुलकर मनाना चाहिए. उन्होने कहा कि खरसावां के तेलीसाई पदमपुर मां काली मेले से समाज में सुख- समृद्वि और भाईचारे को बढावा मिलता है. इस लिए मेला के सफल आयोजन से हमारी युवा पीढी को हमारी संस्कृति का आभास हो यही संदेश जाना चाहिए. उन्होने आह्वान किया कि मेला में आपसी एकता का परिचय दे.
ये थे मौजूद
कांग्रेस प्रदेश कमिटी के उपाध्यक्ष कालीचरण मुंडा, युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव प्रमेन्द्र कुमार मिश्रा, छोटराय किस्कू, सुरज सामड, कोंदो कुभंकार, सकारी दोगों, कन्हैयालाल सामद, शंकर लोवादा, बलभ्रद महतो, अजित काडेयांग, राहुल मोदी, विरेन्द्र नायक, सौरव तांती, बुधराम दिग्गी, इश्वर बनरा, फागु सिंह मुंडा, मुसाहिद खान आदि उपस्थित थे.