खरसावां: प्रखंड के विटापुर पंचायत भवन में टाटा स्टील फाउंडेशन द्वारा ग्राम स्वास्थ्य व स्वच्छता समिति के सदस्यों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस उन्मुखीकरण कार्यक्रम में प्रतिभागियों को सामुदायिक, सहभागिता और ग्रामीण स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण समिति की आवश्यकता, ग्रामीण स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण समिति, वीएचएसएनसी की गतिविधियाँ और परिणाम, वार्षिक ग्राम सवास्थ्य योजना, समिति की जिम्मेदारियां एवं कार्य, ग्राम स्वास्थ्य व स्वच्छता समिति का संचालन आदि जानकारी दी गई.
उन्मुखीकरण कार्यक्रम में प्रशिक्षक की भुमिका निभाते हुए प्रखंड कोडिनेटर अंजली कच्छप व मानसी मित्र गजला हांसदा ने बताया कि ‘स्वास्थ्य व स्वच्छता समिति’ भारत सरकार के कार्यक्रम राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत ग्रामीण जनता के स्वास्थ्य में सुधार के लिए हर 1,000 से 1,500 की आबादी वाले गांव अथवा राजस्व ग्राम में एक ग्राम स्वास्थ्य समिति का गठन किया जाता है. इस समिति के सदस्यों पर गांव के लोगों के स्वास्थ्य की जिम्मेदारी होती है. यह समिति सुनिश्चित करती है कि सरकार की स्वास्थ्य सम्बन्धी सभी सेवाओं एवं लाभ गांव के सभी लोगों विशेषकर वंचित तबके तक पहुंचे. गांव के स्वास्थ्य व स्वच्छता के स्तर को देखते हुए यह समिति गांव के लिए स्वास्थ्य कार्यक्रम बनाती है तथा गांव में संभावित बीमारियों की रोकथाम के लिए योजना बनाती है.
समिति सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वास्थ्य कार्यक्रमों को उप स्वास्थ्य केन्द्र के साथ मिलकर गांव में संचालित करने, गर्भवती महिलाओं को उनके लिए चलाई जाने वाली सरकारी योजनाओं से अवगत कराने तथा उन्हें इसके लिए लाभ दिलवाने, अपने स्तर पर गांव में सफाई बनाए रखने के लिए सार्वजनिक शौचालयों एवं गन्दे पानी के लिए सोखता गड्ढों का निर्माण करवाने, साथ ही इनकी सफाई की जिम्मेदारी भी समिति अपने हाथ में ले सकती है. गर्भवती महिलाओं एवं माताओं के स्वास्थ्य और पोषण का ब्यौरा तथा गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं को प्रसूति के दौरान आपातकालीन स्थिति में यातायात उपलब्ध करवाना आदि जानकारी दी गई.
इस उन्मुखीकरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रखंड को- ऑडिनेटर अंजली कच्छप, मानसी मित्र गजला हांसदा, भोलानाथ महतो, धीरेन सेन कैवर्त, गजेन्द्र महतो आदि प्रतिभागी उपस्थित थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur