खरसावां/ Ajay Kumar Mahato : खरसावां के सरस्वती शिशु मंदिर सभागार में ओड़िया भाषा पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में 26 विद्यालय के 100 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में विषय था गोपाबंधु दास के जीवनी पर ओड़िया, हिंदी, भाषा पर लेख, भाषण, एव गोपाबंधु दास के चित्र का चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें सफल प्रतियोगिताओं को आगामी 9 अक्टूबर को गोपाबंधु दास जी के जयंती के शुभ अवसर पर सफल प्रतिभागियों को छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा.
इस प्रतियोगिता में पर्यवेक्षक के रूप में थे सुमन चंद्र मोहती, सुशील सारंगी, अजय प्रधान, सपन मंडल, इस अवसर पर उत्कल सम्मेलन के जिला अध्यक्ष सुमंत चंद्र मोहंती ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी 9 अक्टूबर की उत्कल मणि गोपाबंधु दास जी के जयंती मनाने का निर्णय लिया गया है. समय 10 बजे पंडित गोपाबंधु दास की प्रतिमूर्ति पर फूल माला देकर श्रद्धा सुमन अर्पण किया जाएगा.
रविवार को जो प्रतियोगिता छात्र छात्रों के बीच हुआ है उसमें सफल छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाएगा. मौके पर चंद्रभानु प्रधान रंजीत मंडल, भारत चंद्र मिश्रा, जयजीत सारंगी, शिवचरण महतो, पुष्पा पुष्टि, सविता विषय, पद्मासिनी प्रधान, रंजीत मोहंती , शिवचरण महतो ,सत्यव्रत चौहान, झुमी मिश्रा ,कुंती मंडल, सपना टोप्पो, वंदना दास आदि उपस्थित थे.