खरसावां: प्रखंड के विभिन्न गांवो में जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल योजना को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. प्रकाश जन सेवा संस्था की टीम ने जल जीवन मिशन की हर घर जल योजना से आए बदलाव को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समझाकर हर घर जल योजना के फायदे बताए. साथ ही ढोलक की थाप पर अभिनय करते कलाकारों ने हर घर में नल कनेक्शनन पहुंचने से गांव वालों को हो रहे फायदे गिनाए.
खरसावां के गोढपुर, चमरूडीह, सिमला, बदिराम, बोनडीह, सांडेबुरू, चिलकू, बुडूगुटू, संतारी, रायडीह, नारायणडीह, विटापुर, बरजुडीह, धरमडीह, गोपीनाथपुर, पदमपुर, जोजोडीह, आसनतलिया, बनायकेला, दलाईकेला, खुदीपीड, खरसावां व कदमडीहा गांव में नाटक के माध्यम से बताया कि अब महीने में बीमारी पर खर्च होने वाला पैसा बचेगा. स्वच्छ पेयजल मिलने से स्वास्थ भी सुधरेगा और भविष्य भी. ग्रामीणों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पेयजल की आवश्यकता, महत्ता, उपलब्धता एवं गुणवत्ता की जानकारी दी गई. कलाकारों ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में पीने योग्य जलापूर्ति के लिए सरकार की ओर से हर घर- नल से जल योजना चलाई जा रही है. इसका उद्देश्य ग्रामीणों को स्वच्छ जलापूर्ति करना है. कहा कि लोगो को शुद्ध पेय जल मिलेगा तो बीमारियों का खतरा बहुत कम हो जाएगा. अशुद्ध पेयजल से पोलियो, पीलिया, पेचिस, चर्म रोग आदि बीमारियां होती हैं. नुक्कड़ नाटक के जरिये लोगों को पानी की महत्ता बताई. पानी की उपयोगिता के बारे में जानकारी देते हुए टीम ने बताया कि गांव- गांव बनाई जा रही टंकियों से हर घर स्वच्छ जल पहुंचने से ग्रामीणों को लाभ मिलेगा. जिन्हें स्वच्छ पानी मिलेगा, वे निरोग रहेंगे तथा लंबी आयु तक जीवित रहेंगे. नुक्कड़ नाटक के टीम में कमल महतो, बसंत गणतायत, सुदीप घोडाई, समीर नायक, ज्योति मोदक, मुकेश कुमार आदि शामिल थे.