खरसावां/ Ajay Kumar झारखंड पार्टी के प्रत्याशी के रूप में सिद्वार्थ होनहागा ने शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल किया. उन्होंने अपने समर्थको के साथ सरायकेला जिला मुख्यालय पहुंचकर नामांकन किया. इसके अलावे खरसावां विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में संजय जारिका, जोगेन्द्रर हेम्ब्रम और मंगल सिंह मुंडा ने नामांकन पत्र दाखिल किया.
मौके पर श्री होेनहागा ने कहा कि अलग झारखंड राज्य बने 24 साल के बाद भी शहीदों का सपना अधूरा है. आज भी खरसावां की जनता मुलभूत सुविधाओं से वंचित है. उन्होने कहा कि खरसावां का प्रतिनिधित्व करने वाले लोगों का विकास हुआ है, लेकिन आम जनता विकास से कोसो दूर है. वहीं श्री जारिका ने कहा कि खरसावां की जनता ने जिसपर विश्वास किया, उसने जनता को धोखा दिया है, इसलिए एक स्वतंत्र प्रत्याशी के रूप में जनता का सेवा करूंगा. उन्होने कहा कि आज खरसावां विधानसभा क्षेत्र में विकास के नाम पर सिर्फ लूट को बढ़ावा दिया गया है. यही वजह है कि आज क्षेत्र के बेरोजगार रोजगार के लिए अन्य राज्यों में पलायन करने को मजबूर हैं.