खरसावां: सोमवार को झामुमो कार्यालय में प्रखंड कमेटी भाग-टू द्वारा झारखंड अलग राज्य के आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाने वाले शहीद निर्मल महतो का 35 वां शहादत दिवस मनाया गया. खरसावां में झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अरूण कुमार जामुदा के नेतृत्व झामुमो नेता व कार्यकताओं ने बारी- बारी से स्व निर्मल महतो के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्वाजंलि दी.

साथ ही स्व महतो के सपनो को पूरा करने का संक्लप लिया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित समाज सेवी बांसती गागराई ने कहा कि शहीद निर्मल महतो का संपूर्ण जीवन प्रेरणादायक है. उन्होंने झारखंड की अस्मिता को बचाने के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए. हम उनके बताए मार्ग पर चल कर पूरे झारखंड को सुदृढ बना सकते है. साथ ही विकास की श्रेणी में खड़ा कर सकते है. उन्होने कहा कि स्व निर्मल महतो ने झारखंड राज्य के लिए लडाई लड़ी. जब- तक वे जिंदा थे, आदिवासी- मूलवासी के लिए लडाई लड़ी. झारखंड के सच्चे और वीर सपूत निर्मल महतो का जन्म पूर्वी सिंहभूम जिला के जमशेदपुर के उलियान गांव में 25 दिसंबर 1950 को हुआ था. आगे कार्यकर्ताओं ने शहीद महतो के अधूरे सपने को पूरा करने का सामूहिक संक्लप लिया. श्रद्वाजंलि देने वालो में समाज सेवी बांसती गागराई, जिप कालीचरण बानरा, पंसस अमर सिंह हांसदा, दिलदार हेम्ब्रम, अर्जुन गोप, अरूण कुमार जामुदा, भवेश मिश्रा, अजय कुमार सामड, नियती महतो, मंजू कुमारी, रानी बानरा, यशोदा गोप, ललन तिवारी, मो0 सलाम, मो0 दंबग, शिबु राय, संकारी सोय, खिरोद प्रमाणिक, किंकर नायक, अनुप सिंहदेव, अशोक कुमार प्रधान सहित दर्जनों नेता व कार्यकता शामिल थे.
