खारसावां/ Ajay Mahato आजसू पार्टी के नेताओं ने शनिवार को खरसवां प्रखण्ड विकास पदाधिकारी प्रधान माझी को किसानों को आपदा प्रबंधन के तहत मुआवजा मुहैया कराने को लेकर एक ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में लिखा कि प्रखंड खरसावां अन्तर्गत प्राय हर गांव में इस लगातार हुई तीन दिन की चक्रवात तूफानी बारिश से काफ़ी किसानों का फसल नष्ट हुआ. किसान वर्ग के लोग खेतों में काटकर रखे गए धान समेत विभिन्न प्रकार की फसल चक्रवात बारिश की भेंट चढ़ गई.
एक तो समय पर बारिश नहीं होने के कारण किसान समय पर धान रोप नहीं पाए थे. किसी प्रकार परिवार का भरण पोषण होने लायक खेती किए थे.जब धान की फसल को अपने खेत से खलिहान तक पहुंचाने का समय आया तो ये चक्रवात बारिश ने किसानों के फसल को खेतों में ही बर्बाद कर दिया. आपदा प्रबंधन के तहत मुआवजा किसानों को मिल सके.ताकि मिलने वाली मुआवजा खेती में हुए नुकसान की भरपाई हो सके. मौके पर सरायकेला खरसावां जिला के कार्यकारी अध्यक्ष राम रतन महतो, एसटी मोरचा के ज़िला अध्यक्ष दिनेश हांसदा, राजेश कुमार महतो, कृष्णा महतो, पिंटू महतो, पिंटु गोप, प्रेम महतो,बिमल महतो आदि उपस्थित थे.