खरसावां/ Ajay Kumar रांची में झामुमो का 13 वां महाधिवेशन पर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पार्टी का केंद्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है. इस दौरान विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि गुरुजी ने चार दशकों तक पार्टी का नेतृत्व कर झारखंड के निर्माण और सामाजिक न्याय की लड़ाई में ऐतिहासिक भूमिका निभाई है. इससे पूर्व हेमंत सोरेन 2015 से पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष की भूमिका निभा रहे थे. अब पार्टी की बागडोर औपचारिक रूप से उनके हाथों में सौंप दी गई है.


विधायक ने कहा कि हेमंत सोरेन का नेतृत्व झारखंड को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में निर्णायक साबित होगा. हम सभी उनके साथ हैं. वही सीएम हेमंत सोरेन को पार्टी का केंद्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर खरसावां विधानसभा क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं में भी काफी हर्ष देखी जा रही है.
