खरसावां Report By Ajay Kumar जमशेदपुर में सोमवार को होनेवाले रेलवे अधिकारियों के साथ बैठक में शामिल होने के क्रम में रविवार को खूंटी सांसद कालीचरण मुंडा खरसावां पहुंचे. इस दौरान खरसावां चौक पहुंचने पर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष कोंदो कुंभकार समेत पार्टी कार्यकर्ताओं ने सांसद कालीचरण मुंडा का स्वागत किया.
इसके बाद चाय की चुस्की पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ राजनीतिक मुद्दों पर विचार- विमर्श किया. साथ ही सांसद श्री मुंडा ने 14 जनवरी को होने वाली मकर संक्रांति पर्व को लेकर क्षेत्र वासियों को शुभकामनाएं दी. इसके बाद खरसावां स्थित शहीद निर्मल महतो भवन में चारदीवारी निर्माण को लेकर कुड़मी समाज के लोगों ने एक ज्ञापन सौंपा. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष कोंदो कुंभकार, छोटराय किस्कू, सूरज महतो, शंकर लोवादा, अकबर जिया, श्याम लाल महतो, पंकज महतो, अजय सामड, भवेश मिश्रा, बलभद्र महतो, जेपी महतो, रमेश महतो, बबलू महतो, महेश महतो, राजू महतो, मुशाहिद खान, कन्हैयालाल सामड आदि उपस्थित थे.