खरसावां/ Ajay Kumar आगामी 1 जनवरी 2025 को आयोजित श्रद्धांजलि सभा की तैयारी को लेकर झामुमो की एक बैठक विधायक दशरथ गागराई की अध्यक्षता में हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि दिवंगत देश के पूर्व प्रधानमंत्री डाॅ मनमोहन सिंह के सम्मान में झारखंड में 7 दिनो का राजकीय शोक घोषित किया गया है. इसको ध्यान में रखते हुए खरसावां में सादगी के साथ और पारंपरिक तरीके से शहीद दिवस मनाया जाएगा. शहीद दिवस पर किसी तरह का सभा नही होगा.
मौके पर विधायक श्री गागराई ने कहा कि खरसावां शहीद दिवस कार्यक्रम में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, गांडेय विधायक कल्पना सोरेन के आने की सहमति मिली है. इसके अलावा कई सांसद, मंत्री व विधायक भी पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री सबसे पहले खरसावां के वीर शहीदो को श्रद्धांजलि देंगे. इसके बाद प्रेस को संबोधित कर खरसावां खेरसे मुंडा के शिलापट पर श्रद्धा- सुमन अर्पित करेंगे. विधायक श्री गागराई ने बताया कि खरसावां शहीद दिवस के दिन दोपहर 1 बजे खरसावां तसर मैदान से झामुमो का एक जुलूस पारंपरिक तरीके से निकलेगी. जो शहीद स्थल पहुंचकर सादगी और पारंपरिक तरीके से शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी.
इसके बाद विधायक दशरथ गागराई, जिला अध्यक्ष डाॅ शुभेंदु महतो ने खरसावां शहीद दिवस की तैयारी को लेकर समाधि स्थल का निरीक्षण भी किया. मौके पर झामुमो नेता सह सरायकेला के पूर्व प्रत्याशी गणेश माहली, जिप कालीचरण बानरा, सुधीर महतो, रानी हेम्ब्रम, अरूण जामुदा, मुन्ना सोय, कृष्णा चन्द्र प्रधान, सानगी हेम्ब्रम, केदार प्रधान, दशरथ महतो, यशवंत प्रधान, चिंतामणी महतो, सुकरा महतो, रमेश महतो, अर्जुन गोप, संजू हाईबुरू, योशदा गोप, धानु मुखी, रोहित प्रधान, नागेन सोय, राजेन हांसदा, अशोक प्रधान आदि नेता- कार्यकर्ता उपस्थित थे.