खरसावां/ Ajay Kumar झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के निर्देशानुसार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बने 100 वर्ष पूर्ण होने पर गुरुवार को कांग्रेसियों ने खरसावां के आमदा खादी पार्क पर राष्ट्रपिता महात्मा के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी.
इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष कोन्दो कुंभकार ने बताया कि 26 दिसंबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष बने थे. जो सौ वर्ष पूरे हो रहे हैं. आज इस दिन को हम सब शदाब्दी के रूप में मना रहे है. उन्होनें कहा महात्मा गांधी हमारे लिए प्रेरणा है. बापू ने जो रास्ता दिखाया, हम उस रास्ते पर चलेंगे. उनके रास्ते पर चलते हुए हम अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे. लोगों की सुरक्षा के लिए किस प्रकार और मजबूती से लड़ा जाए, कांग्रेस पार्टी इसका मंथन करेगी. मौके पर शंकर लोवादा, बुधनलाल कुंभकार, करण हेंब्रम, बागुन बोदरा, भीम बेहरा, रविन्द्र बोयपाई, शंकर दिग्गी, अशीष बनर्जी, संजु तांती, बुधराम बोयपाई आदि उपस्थित थे.