खरसावां/ Ajay Kumar प्रखंड अंतर्गत राजखरसावां के मिशन ऑफ एलोहीम इंग्लिश मीडियम स्कूल का वार्षिक सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि अनूप सिंहदेव ने दीप प्रचलित कर किया. वही इस कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र- छात्राओं द्वारा नृत्य के माध्यम से रंगारंग प्रस्तुति दी गई.
विद्यालय के सभी छात्र- छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से लोगों का मन मोह लिया. वही अच्छे प्रदर्शन करने वाले छात्र- छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया. इस दौरान विधायक प्रतिनिधि अनूप सिंहदेव ने कहा कि मिशन ऑफ एलोहीम स्कूल के अंग्रेजी शिक्षा के माध्यम से क्षेत्र में छात्र- छात्राएं शिक्षित हो रहे हैं. उन्होंने विद्यालय के छात्र- छात्राओं को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. मौके पर विद्यालय के डायरेक्टर बिशप फूलचंद, वाइस प्रिंसिपल खुशबू केसरी, सुरेश मोहंती, नागेश्वर प्रधान, विद्यालय के सभी शिक्षक गण, प्रखंड सचिव सुरेश मोहंती, विशिष्ट अतिथि नागेश्वर प्रधान समेत छात्र- छात्राओं के अभिभावक उपस्थित थे.