खरसावां: रविवार से गोंदपुर हैलीपैड मैदान में मां आर्कषिणी खेल विकास समिति सिमला द्वारा अमृत महोत्सव और नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जयंती पर दो दिवसीय नेताजी नाॅकआउट फुटबाॅल कप- 2023 शुरू हो चुका है. इस प्रतियोगिता के उदघाटन मैच में लिटिल स्टार टीम को टाई ब्रेकर में 5- 3 से पराजित कर राजेश ब्रदर्स ने जीत का आगाज किया.
इससे पूर्व प्रतियोगिता का विधिवत उदघाटन भारत सरकार के जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की धर्मपत्नी मीरा मुंडा , पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय, प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबाॅल को किक मारकर किया.
मौके पर श्रीमति मुंडा ने कहा कि खेल के क्षेत्र में भविष्य बनाया जा सकता है. खरसावां में काफी संख्या में खिलाडियों को नौकरी मिली है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार खेल को बढ़ावा देने के लिए कई योजना चला रही है. देश में खेल का अच्छा वातावरण तैयार हो रहा है. उन्होने खिलाडियों से खेल नियमों का पालन करने के साथ- साथ अनुशासित होकर खेलने की अपील की. उन्होने खेल में मुकाम हासिल करने के लिए लगन के साथ कड़ी मेहनत और अनुशासन में रहने की बात कही.
इस प्रतियोगिता में कोल्हान प्रमंडल क्षेत्र से 16 टीमें भाग ले रही है. प्रतियोगिता के विजेता टीम को 1.30 लाख, उपविजेता टीम को एक लाख तथा तीसरे स्थान पर रहने वाले टीम को 50 हजार, एवं चैथे स्थान पर रहने वाली टीमों को 45 हजार रुपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा. प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार 501 रूपया, बेस्ट गोलकीपर का पुरस्कार 5 हजार, बेस्ट स्कोरर 2501 रूपया तथा मैन ऑफ़ द सीरीज के रूप में 5 हजार रूपये दिए जायेंगे.
इस दौरान मुख्य रूप से केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की धर्मपत्नी मीरा मुंडा, पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय, प्रमुख मनेन्द्र जामुदा, बीडीओ गौतम कुमार, थाना प्रभारी पिन्टु मेहता, जिप सावित्री बानरा, उप प्रमुख ज्योत्सना मंडल, पंसस अजित कुमार प्रधान, रमानाथ महतो, मुखिया सुनिता तापे, मुखिया सबिता मुंड़ारी, मुखिया मंगल सिंह मुंडा, विजय महतो, शलेन्द्र सिंह, उदय सिंहदेव, उत्तम मिश्रा, गोपाल नारायण सिंहदेव, दुलाल स्वासी, उदय सिंहदेव, सुधीर मंडल, प्रताप मिश्रा, विश्वजीत प्रधान आदि उपस्थित थे.