खरसावां (प्रतिनिधि) के गोंदपुर हैलीपैड मैदान में मां आर्कषिणी खेल विकास समिति सिमला द्वारा अमृत महोत्सव और नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जयंती पर दो दिवसीय नेताजी नाॅकआउट कप फुटबाॅल प्रतियोगिता-2023 संपन्न हो गया.
नेताजी नाॅकआउट फुटबाॅल कप प्रतियोगिता के फाईनल मैच में आयुष ब्रदर्श टीम को 3-1 से पराजित कर माहली ब्रदर्श की टीम चैम्पियन बनी. फुटबाॅल प्रतियोगिता में कुल 16 टीम ने भाग लिया. फुटबाॅल प्रतियोगिता के विजेता टीम माहली ब्रदर्श को खरसावां के पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय एवं संजय बासु के द्वारा पुरस्कार स्वरूप 1. 30 लाख व कप, उप विजेता टीम आयुष ब्रदर्श को भाजपा एसटी मौर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष गणेश माहली एवं डीएसए के सचिव मो. दिलदार द्वारा एक लाख व कप देकर सम्मानित किया. जबकि तृतीय स्थान पर रहने वाली टीम शिवा स्पोर्टिंग ईचागढ़ को 50 हजार व कप देकर सांसद प्रतिनिधि प्रभाकर मंडल द्वारा तथा चौथे स्थान पर रहने वाली टीम सोय दिशुम होंको को 45 हजार रुपया पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. वहीं आयुष ब्रदर्श के खिलाड़ी मंगला मुर्मू को बेस्ट गोलकीपर के पुरस्कार के रूप में 5 हजार एवं माहली ब्रदर्श के खिलाड़ी विकास नायक को बेस्ट स्कोरर का पुरस्कार 2500 रूपया तथा माहली ब्रदर्श के खिलाड़ी सुनील लोहार को मैन ऑफ द सीरीज के रूप में पुरस्कार राशि 5 हजार रूपया देकर सम्मानित किया गया. मौके पर श्री सोय ने कहा कि खेल में हार- जीत मनुष्य जीवन का एक हिस्सा है. खिलाड़ी हमेशा लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढे सफलता जरूर मिलेगी.
हार से निराश होने की आवश्यकता नही है. खेल को बेहतर बनाने का प्रयास करे. बेहतर खेल का प्रदर्शन कर खिलाड़ी अपना भविष्य बना सकते है. इस दौरान मुख्य रूप से पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय, प्रमुख मनेन्द्र जामुदा, डीएसए के सचिव मो. दिलदार, भाजपा एसटी मौर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष गणेश माहली, संजय बासु, दुलाल स्वासी, सुधीर मंडल, रमानाथ महतो, प्रभाकर मंडल, विश्वजीत प्रधान आदि उपस्थित थे.