खरसावां: झारखंड सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा खरसावां के अर्जुना स्टेडियम में आयोजित जवाहरलाल नेहरू हॉकी प्रतियोगिता शुक्रवार को संपन्न हो गई. नेहरू हॉकी प्रतियोगिता का विधिवत उदघाटन एडीपीओ प्रकाश कुमार ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया. नेहरू हॉकी प्रतियोगिता के अंडर 17 फाइनल के बालक वर्ग में एस टी आर संजय ने + 2 उच्च विद्यालय कुचाई को जबकि बालिका वर्ग में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विधालय ईचागढ़ ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विधालय चांडिल को पराजित कर प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया.
वहीं बालक अंडर 15 का खिताब एसटीआर संजय ने कूदा कुकडू को 1- 0 से पराजित कर जीता. बालक अंडर 17 में सरायकेला और कुचाई के बीच जोरदार मुकाबला हुई. दोनों टीमों को गोल करने के कई अवसर मिले. मैच ड्रॉ करने के पश्चात टाई ब्रेकर में सरायकेला की टीम ने जीत दर्ज की.
मौके पर श्री कुमार ने कहा कि हॉकी भारत का राष्ट्रीय खेल है. झारखंड की हॉकी टीम ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है. राज्य के कई खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग ले चुके हैं. प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में एडीपीओ प्रकाश कुमार, खरसावां प्रखंड शिक्षा प्रसाद पदाधिकारी नवल किशोर सिंह, सरायकेला प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी दिनेश कुमार दंडपात, बीपीओ सांत्वना जेना, डीएसए सचिव मो. दिलदार, पंकज कुमार महतो, पिनाकी रंजन, बिमल डोगरा सहित कई लोग उपस्थित थे.